प्राधिकरण समाज के हर वर्ग को जोडने का कर रहा है प्रयास: अतुल वत्स
पेड़ लगाने के साथ उसके संरक्षण का लिया जाए संकल्प: डीएम दीपक मीणा
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। एक पेड मां के नाम 2.0 के देश व्यापी अभियान के अंतर्गत जीडीए द्वारा बुधवार को इंदिरापुरम विस्तार योजना में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर विधायक संजीव शर्मा ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पेड़ लगाए और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज के प्रत्येक वर्ग को जोडने पर बल दिया जाए। केवल सरकारी संस्थानों के स्तर से इस तरह का आयोजन किए जाने से वह कदापि कामयाब होने वाला नहीं है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि जनपद में लगभग नौै लाख पौधे लगाने के अभियान का आगाज हो गया है। उन्होंने जोर दिया कि जरूरत इस बात की है कि अधिक से अधिक संख्या में न केवल पेड़ लगाए जाए,बल्कि उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया जाए।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि प्राधिकरण को डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। प्राधिकरण के द्वारा एक लाख से अधिक पौधे अभी तक लगा दिए गए है। प्राधिकरण लक्ष्य से बढ़कर पौधे लगायेगा। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो आधुनिकता के चक्कर में पर्यावरण का काफी नुकसान कर बैठे है,ऐसे में अब दायित्व बनता है कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए,ताकि आने वाली पीढी पर्यावरण को लेकर संवेदनशील बने।

इस दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अवगत कराया कि जिस जमीन पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है,उसे हाल में प्राधिकरण के द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। इस दौरान प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य पवन गोयल, स्थानीय पार्षद एवं गणमान्य लोग भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे और एक एक पेड़ सबने स्थल पर रोपित किया । प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों ने भी इस मौके पर पेड़ लगाए और उनके देखरेख का संकल्प लिया।