Dainik Athah

विजयनगर निवासियों को गंगाजल आपूर्ति में ना हो विलंब: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त ने जल कल व जल निगम  अधिकारियों की बुलाई बैठक, बनाई योजना

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा जलकल विभाग तथा जल निगम विभाग के  अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में इंदिरापुरम क्षेत्र की सीवर समस्या के समाधान को लेकर, अमृत की स्काडा योजना तथा विजयनगर को गंगाजल आपूर्ति पर समीक्षा की गई। बैठक में अवनींद्र कुमार अपर नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता निर्माण एसपी मिश्रा, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, आश कुमार अधिशासी अभियंता जलकल विभाग से उपस्थित रहे इसके अलावा जल निगम से अधीक्षण अभियंता एसके गौतम, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार, अरुण प्रताप सिंह, गंगाजल से ब्रह्मानंद अधिशासी अभियंता भी उपस्थित रहे

बैठक में नगर आयुक्त द्वारा विजयनगर क्षेत्र वासियों को गंगाजल आपूर्ति की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए तथा कार्य 15 जुलाई से प्रारंभ करते हुए तीन माह में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया। इसके अलावा इंदिरापुरम क्षेत्र में सीवर समस्या के समाधान के लिए जल निगम तथा जलकल विभाग को संयुक्त रूप से सर्वे करने के लिए कहा गया गैप एनालिसिस करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त द्वारा स्काडा योजना जो की अमृत योजना है जिसके क्रम में पानी की बचत के ऊपर कार्य किया जाना है प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कवि नगर तथा इंदिरापुरम क्षेत्र में स्काडा योजना की कार्यवाही की जानी है जिससे लगे हुए नलकूप से ऑटोमेटिक ऑन ऑफ की प्रक्रिया शुरू होगी तथा जल की भी बचत होगी इसके अलावा मैनपावर की भी बचत होगी कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *