Dainik Athah

एसआईआर की चुनौती से निपटना भाजपा नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की पहली चुनौती

दिल्ली में भाजपा सांसद संवाद बैठक में भी छाया रहा एसआईआर का मुद्दा

रविवार को एसआईआर पर लखनऊ में होगी बैठक

सांसद, विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ ही जिला- महानगर अध्यक्ष और प्रभारी भी रहेंगे उपस्थित



अशोक ओझा
नयी दिल्ली/ लखनऊ।
भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सामने पहली और बड़ी चुनौती एसआईआर की समस्या से निपटना होगा। निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को वे कैसे सक्रिय करेंगे यह भी देखना होगा।
बता दें कि प्रदेश में एसआईआर के चलते भाजपा को बड़ा नुकसान होने का खतरा उत्पन्न हो रहा है। मुस्लिम मतदाता एवं उनकी रहनुमा समाजवादी पार्टी पूरी तरह से एसआईआर को लेकर सक्रिय है। सपा एक तरफ एसआईआर का विरोध कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उसका पूरा ध्यान इस बात पर है उसके समर्थक मतदाताओं के वोट न कटने पायें।


एसआईआर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं चिंता व्यक्त कर चुके हैं। यहीं कारण है कि उन्होंने एक तरफ जहां भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों एवं सांसदों- विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक करने के बाद प्रदेश के हर मंडल में भाजपा पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें सक्रिय करने का प्रयास किया था।
गुरूवार को शाम दिल्ली में उत्तर प्रदेश के भाजपा की सांसद संवाद बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भी एसआईआर को लेकर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में राजनाथ सिंह, नव नियुक्त राष्टÑीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भी सांसदों से कहा कि वे इस विषय को गंभीरता से लें। इसके साथ ही उन्हें चेताया गया कि यदि इसके ऊपर ध्यान नहीं दिया गया तो कहीं उन्हें भी नुकसान न हो जाये।

अब इसी मुद्दे को लेकर लखनऊ में रविवार को बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ ही प्रदेश के सभी सांसद, विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष- महानगर अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी एवं राष्टÑीय महामंत्री तरूण चुग भी संबोधित करेंगे। इस बैठक में एसआईआर को लेकर रणनीति बनाई जायेगी साथ ही कुछ और वरिष्ठ लोगों को भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इससे पहले पंकज चौधरी शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

  • सीएम योगी पहले ही चेता चुके हैं प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को
    जिस दिन पंकज चौधरी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया था उस दिन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में खुले आम एसआईआर में जिस प्रकार भाजपा समर्थकों के वोट कट रहे हैं उसे लेकर चिंता व्यक्त करने के साथ ही संगठन को भी चेता चुके हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि एसआईआर ठीक से हो जाये तो चुनाव जीतना भी तय हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *