Dainik Athah

प्रधानमंत्री जॉर्डन–ओमान यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं पर हुआ अहम संवाद: डॉ. उपासना अरोड़ा

प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग के दृष्टिकोण के अनुरूप

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक सहयोग के माध्यम से भारत को विश्वसनीय सेवा केंद्र के रूप में स्थापित करने के दृष्टिकोण की पृष्ठभूमि में, जॉर्डन और ओमान की हालिया यात्रा के दौरान डॉ. उपासना अरोड़ा, प्रबंध निदेशक, यशोदा मेडिसिटी ने स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल वैल्यू ट्रैवल और अंतरराष्ट्रीय मरीज देखभाल से जुड़े विषयों पर एक स्वास्थ्य सेवा लीडर के रूप में अपना दृष्टिकोण साझा किया।इस यात्रा के दौरान हुए संवादों में भारत की उन्नत स्वास्थ्य क्षमताओं, मजबूत अस्पताल प्रणालियों और मरीज-केंद्रित देखभाल मॉडल पर विशेष रूप से चर्चा की गई। डॉ. अरोड़ा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को गुणवत्ता-आधारित और किफायती इलाज के लिए एक भरोसेमंद गंतव्य के रूप में देखा जा रहा है। डॉ. अरोड़ा ने कहा आज स्वास्थ्य सेवा सीमाओं से परे जा चुकी है। वैश्विक संवाद और सहयोग से न केवल ज्ञान का आदान-प्रदान होता है, बल्कि मरीजों के लिए बेहतर और निरंतर देखभाल के रास्ते भी बनते हैं।”उन्होंने कहा कि चर्चाओं के दौरान मेडिकल वैल्यू ट्रैवल एक प्रमुख विषय रहा, जहाँ अंतरराष्ट्रीय मरीज भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों, उन्नत तकनीक और संगठित अस्पताल प्रणालियों पर भरोसा जता रहे हैं।डॉ. अरोड़ा के अनुसार, इन संवादों में अस्पताल-से-अस्पताल सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई, जिनमें क्लिनिकल ट्रेनिंग, सेकंड ओपिनियन, टेलीमेडिसिन, डिजिटल हेल्थ और इलाज के बाद की देखभाल शामिल है।उन्होंने कहा कि इस तरह का सहयोग इलाज की गुणवत्ता, मरीजों की सुरक्षा और उपचार परिणामों को और बेहतर बनाने में सहायक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *