Dainik Athah

जल्द शुरू हो एफएनजी एक्सप्रेसवे का काम

  • मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र
  • एनसीआर के 3 शहरों में कर सकेंगे नॉन स्टॉप सफर
  • हरियाणा सरकार ने दी एफएनजी को मंजूरी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री गाजियाबाद के पूर्व सांसद वीके सिंह और वर्तमान में मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह का गाजियाबाद के प्रति प्रेम लगातार जारी है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा है कि एफएनजी एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद- कानपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर का काम जल्द शुरू हो। एफएनजी से तीन शहरों में नॉन स्टॉप सफर हो सकेगा।

गडकरी को लिखे गए पत्र में जनरल वीके सिंह ने 23 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर पूर्व में एफएनजी के निर्माण की बाबत हुई चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि आपकी दूरदर्शिता के चलते देश के कौने कौने में सड़कों- हाइवे का जाल फैला है। उन्होंने पूर्व में हुई वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि फरीदाबाद- नोएडा- गाजियाबाद को जोड़ने वाला एफएनजी एक्सप्रेस के बनने से हरियाणा से आने वाले ट्रैफिक को दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस तक बिना दिल्ली को प्रदूषित किए ले जाया जा सकता है। पुराने आलाइनमेंट को विस्तारित करते हुए इसके जरिए आगरा- जेवर- नोएडा, दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली- जेवर एलिवेटेड रोड, दिल्ली- मथुरा राजमार्ग से ट्रोनिका सिटी, दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस को जोड़ा जा सकता है जो अति उपयोगी होगा।
वीके सिंह ने कहा इसी प्रकार गाजियाबाद -कानपुर इकोनामिक कॉरिडोर की भी घोषणा की थी। जिसके द्वारा कानपुर को जाने का समय कम होगा व जेवर के कार्गो की निकासी व आवत का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा । यह लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे को भी जोड़ेगा। जिससे दिल्ली से लखनऊ का मार्ग कम समय में तय होगा, यह मार्ग गंगा नदी के दक्षिण के क्षेत्र के विकास मार्ग बनाएगा। पूर्व सांसद ने कहा इस क्षेत्र के विकास के लिए एफएनजी एक्सप्रेसवे व कानपुर इकोनामिक कॉरिडोर बनाया जाना अति महत्वपूर्ण है।

हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी
पूर्व सांसद द्वारा लिखे गए पत्र का असर दिखने लगा है। हरियाणा सरकार ने जल्द ही एफएनजी एक्सप्रेसवे निर्माण को हरी झंडी दे दी है। जिसके लिए वकायादा सोमवार को जानकारी दी। बताया गया कि फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी एक्सप्रेसवे) प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की रफ्तार भी तेज की जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ पिछले दिनों बैठक हो चुकी है।

हरियाणा के लोक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने फरीदाबाद के सेक्टर-16 सर्किट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए परियोजनाओं पर काम तेज करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। जो सरकार के स्तर पर फाइल रुकी हुई हैं, उन्हें जल्द ही मंजूरी दी जाएगी। एफएनजी और फरीदाबाद के पूर्व-पश्चिम के एलिवेटेड पुल बनाने की परियोजना भी इनमें शामिल है।

एफएनजी के निर्माण को शुरू करने के लिए फाइल सरकार को भेजी हुई है। मंजूरी मिलते ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पर करीब 950 करोड़ रुपये खर्च होगा। यमुना पर 650 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। इसकी आधी लागत उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी, बाकी आधी लागत हरियाणा सरकार खर्च करेगी। लोक निर्माण विभाग ने इसका रूट बनाकर भी सरकार को भेज दिया है। बहरहाल, सरकार की मंजूरी मिलते ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।
यूपी सरकार से वार्ता हुई

मंत्री ने कहा कि एफएनजी के अलावा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से भी फरीदाबाद सहित एनसीआर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इन प्रोजेक्ट को लेकर सरकार गंभीर है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत हुई है। जो भी अड़चन आ रही हैं, उनको जल्द दूर किया जाएगा। गौरतलब है कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का 45 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। सेक्टर-65 के सामने बनाए जा रहे इंटरचेंज का भी तेजी से काम चल रहा है। यहां पर गार्डर डालने से लेकर स्लैब डाली जा रही हैं। वहीं आगरा नहर पर भी फ्लाईओवर बनाने के लिए पिलर खड़े हो चुके हैं। यहां भी जल्द ही गार्डर डालने का काम शुरू होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *