Dainik Athah

जीडीए की द पहल पोर्टल लॉन्च की तैयारी पूरी, आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत

 गाजियाबाद ।  जीडीए द्वारा आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहल (PAHAL) पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है। यह पोर्टल पूरी तरह तैयार हो चुका है और मंगलवार को जीडीए वीसी अतुल वत्स के समक्ष इसका प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। बुधवार को कौशांबी स्थित CREDAI ग़ाज़ियाबाद के आयोजित कार्यक्रम में जीडीए वीसी अतुल वत्स द्वारा इस पोर्टल के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी ।जनता को मिलेगी बड़ी राहत:पहल पोर्टल के माध्यम से अब आम नागरिकों को जीडीए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। हर प्रॉपर्टी को एक यूनिक आईडी दी जाएगी। जिससे संबंधित आवंटी पोर्टल पर लॉगिन कर अपनी संपत्ति की पूरी जानकारी देख सकेगा। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और लोगो को जीडीए दफ्तर के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी।एनओसी की प्रक्रिया होगी डिजिटल* :अब अगर कोई व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी की पूरी राशि जमा कर देता है, तो उसे एनओसी के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। पोर्टल के जरिए वह सीधे एनओसी के लिए आवेदन कर सकेगा, और डिजिटल सिग्नेचर के साथ एनओसी की पीडीएफ उसकी आईडी पर उपलब्ध हो जाएगी। इससे बैंक लोन, प्रॉपर्टी ट्रांसफर आदि कार्यों में सरलता आएगी।

किस्तें स्वतः रीशेड्यूल होंगी:यदि किसी आवंटी ने निर्धारित किस्तों से अधिक राशि एक साथ जमा कर दी, तो उसकी बाकी किस्तें आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार अपने आप रीशेड्यूल हो जाएंगी। पहले यह प्रक्रिया मैनुअल होती थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी।उपाध्यक्ष अतुल वत्स के अनुसार, *यह पोर्टल उत्तर प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों में सबसे अधिक उन्नत और तकनीकी रूप से सक्षम पोर्टल होगा। इससे आवंटन से लेकर भुगतान और दस्तावेज़ों तक की सभी सूचनाएं पारदर्शी और आसानी से उपलब्ध होंगी ।

 CREDAI गाजियाबाद द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम  CREDAI GHAZIABAD CONCLAVE 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें शहरी अवसंरचना, “Ease of Doing Business”, विकसित भारत, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप, पब्लिक सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और स्मार्ट सिटी जैसे समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, राज्यसभा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप , गाजियाबाद के सांसद  अतुल गर्ग, मेरठ के मंडलायुक्त एवं जीडीए अध्यक्ष डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद, जिलाधिकारी गाजियाबाद दीपक मीणा, तथा जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।सभी अतिथियों द्वारा गाजियाबाद के समग्र विकास को लेकर अपने विचार साझा किए गए। खासतौर पर “Ease of Doing Business” और शहर को हरित एवं व्यवस्थित रूप देने पर बल दिया गया। इस दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे नवाचारों और योजनाओं की प्रस्तुति दी गई।

जीडीए की कुछ प्रमुख योजनाएं:
“पहल पोर्टल” (Public Access for Housing and Allotment Login): यह पोर्टल सम्पत्तियों से जुड़े समस्त कार्यों का डिजिटल समाधान है। इसमें नामांतरण आवेदन, रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुकिंग, भुगतान, No Dues सर्टिफिकेट जैसी सेवाएं घर बैठे उपलब्ध होंगी। *नई योजना – हरनंदीपुरम* : उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा गाजियाबाद के सुनियोजित विकास के लिए प्रस्तुत की गई यह एक अभिनव योजना है। मानचित्र समाधान दिवस* : हर गुरुवार को मानचित्र स्वीकृति में आ रही बाधाओं के समाधान हेतु यह दिवस आयोजित किया जाता है। इसमें Google Sheet आधारित मॉनीटरिंग और अनावश्यक एनओसी की बाध्यता को समाप्त करने जैसे कदम शामिल हैं।

डिजिटल भारत की दिशा में GDA का कदम : जीडीए द्वारा ई-ऑफिस, बायोमेट्रिक सिस्टम और डिजिटल भुगतान की सुविधा लागू कर कार्यों का डिजिटलीकरण किया गया है।बाह्य विकास के लिए कैपेक्स फंड का इस्तेमाल व CREDAI के साथ समन्वय : सड़कों और मूलभूत ढांचे के निर्माण हेतु बड़े पैमाने पर पूंजी व्यय की योजना के बारे मे प्रस्तुतीकरण दिया गया। जीडीए अध्यक्ष डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद ने घोषणा की कि मेरठ विकास प्राधिकरण की तर्ज पर गाजियाबाद में भी शहरी योजना का 10% हिस्सा हरित विकास के लिए आरक्षित किया जाएगा। प्रदूषण को कम करने हेतु पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ई-व्हीकल को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कोयल एन्क्लेव के पुनर्विकास प्रस्ताव हेतु उपाध्यक्ष महोदय की सराहना की, जिसे हाल ही में जीडीए बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया है।

कार्यक्रम के अंत में CREDAI के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ पैनल चर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें शहर के सतत एवं स्मार्ट विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *