- विशाल सिंह ने निदेशक संस्कृति का कार्यभार भी किया ग्रहण
- विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये जरूरी निर्देश

अथाह ब्यूरो
लखनऊ। सूचना विभाग के नव नियुक्त निदेशक विशाल सिंह ने बुधवार को निदेशक सूचना का पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने मुख्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्य प्रगति की जानकारी ली और आगामी कार्यों की प्राथमिकताओं परं विचार-विमर्श कर जरूरी निर्देश दिये।
निदेशक सूचना विशाल सिंह ने बैठक में कहा कि सूचना विभाग शासन की नीतियों, योजनाओं तथा कार्यक्रमों को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में सेतु का कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करें, ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियों का जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।
निदेशक सूचना का कार्यभार ग्रहण करने के बाद विशाल सिंह जवाहर भवन, लखनऊ स्थित संस्कृति निदेशालय पहुंचे और उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर अपर निदेशक संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय सृष्टि धवन, वित्त नियंत्रक संस्कृति निदेशालय दिलीप कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विशाल सिंह, 2015 बैच के अधिकारी हैं, जिनका जन्म 3 नवम्बर 1973 को हुआ था। वह जौनपुर जनपद के निवासी हैं। अपने प्रशासनिक जीवन में उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन सफलता पूर्वक किया है। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे भदोही जनपद में जिलाधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उससे पूर्व उन्होंने अयोध्या में नगर आयुक्त एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया, जहाँ उन्होंने रामनगरी के आधुनिकीकरण एवं धार्मिक पर्यटन विकास में अहम भूमिका निभाई।

संस्कृति विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के बाद विशाल सिंह ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की और विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं आगामी आयोजनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत समृद्ध एवं गौरवशाली है और उसका संरक्षण, संवर्धन वं प्रचार-प्रसार करना हमारी प्राथमिकता होगी।

कार्यभार ग्रहण के उपरांत विभाग के कर्मचारियों ने आशा जताई कि विशाल सिंह के नेतृत्व में संस्कृति विभाग नई ऊँचाइयों को छुएगा और उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को देश-दुनिया में और सुदृढ़ करेगा।