Dainik Athah

श्रवण कुम्भ में वरिष्ठजनों को उपलब्ध कराए गए 1847 उपकरण

  • प्रदेश भर के निराश्रित वरिष्ठजनों को समाज कल्याण विभाग करा रहा है संगम स्नान
  • महाकुम्भ क्षेत्र में बना है 100 बेड का अस्थायी वृद्धाश्रम
  • स्वास्थ्य परिक्षण के लिए विभिन्न प्रदेशों के विशेषज्ञ डॉक्टर दे रहे हैं सेवाएं
  • कान की मशीन, कमर की बेल्ट, छड़ी, व्हील चेयर आदि नि:शुल्क प्रदान की जा रही

अथाह संवाददाता
महाकुम्भ नगर/लखनऊ।
प्रदेश सरकार वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य, सम्मान और सेवा के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग की पहल पर महाकुम्भ क्षेत्र के सेक्टर-7 में वरिष्ठजनों के लिए श्रवण कुम्भ का आयोजन हो रहा है, जिसमे वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परिक्षण के उपरान्त उन्हें विभिन्न उपकरण नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। अभी तक 1847 उपकरण वरिष्ठजनों को नि:शुल्क प्रदान किया गया है। जिसमे कान की मशीन, कमर की बेल्ट, घुटने की बेल्ट, छड़ी, व्हील चेयर, स्पाइनल सपोर्ट, कॉलर सर्फिकल शामिल हैं।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में परिक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर महाकुम्भ क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग का शिविर संचालित हो रहा है। यहां तैनात समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक एके सिंह ने बताया कि एम्स दिल्ली, झारखण्ड के अतिरिक्त पीजीआई लखनऊ और चंडीगढ़ के डॉक्टर श्रवण कुम्भ में अपनी सेवाएं दे रहे है। इसके साथ ही केरल, राजस्थान, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब से आये डॉक्टर भी मरीजों का नि:शुल्क परिक्षण कर रहे हैं। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समाज कल्याण विभाग के पंडाल में ओपीडी का भी संचालन किया जा रहा है।

अस्थायी वृद्धाश्रम का हो रहा है संचालन
समाज कल्याण विभाग द्वारा कुम्भ क्षेत्र में एक 100 बेड के अस्थायी वृद्धाश्रम का भी संचालन किया जा रहा है, जिसमे विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों में निवास करने वाले निराश्रित वरिष्ठजनों को लाकर संगम स्नान कराया जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *