Dainik Athah

विरोध करने वालों पर फटकारे डंडे जीडीए ने नूर नगर सिहानी में ध्वस्त किये अवैध निर्माण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन विभाग ने नूर नगर सिहानी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान विरोध करने वालों को डंडे फटकार कर दौड़ाया गया।
जीडीए उपाध्यक्ष के निदेर्शानुसार उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 के अन्तर्गत अवैध निर्माण पर सतत निगरानी हेतु प्रभारी, प्रवर्तन जोन-1 द्वारा आज शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-1 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम नूरनगर एवं सद्दीनगर के खसरा संख्या 225 ग्राम नूरनगर, गाजियाबाद में शौकी चौधरी द्वारा लगभग 6000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मिट्टी भराई का कार्य किया गया था जिसके विरूद्ध वाद जीडीए में योजित है तथा खसरा संख्या 292, ग्राम सद्दीनगर, एनएच 58, मेरठ रोड निकट, राजनगर एक्सटेंशन के पास लगभग 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर किये जा रहे अवैध निर्माण, जिसके विरूद्ध योजित वाद के क्रम में खसरा संख्या 225 पर जेसीबी मशीन की सहायता से स्थल पर गहरे-गहरे गड्ढे खोदकर आवागमन अवरूद्ध करते हुये प्रवेश स्थल को विधिवत् सील किया गया।
इसके साथ ही एवं खसरा संख्या 292 ग्राम सद्दीकनगर पर किये गये अनाधिकृत निर्माण को विधिवत सीलबंद किया गया। कार्यवाही के दौरान कालोनाईजर/ निर्माणकर्ता द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण दस्ते द्वारा सभी को डंडे फटकाकर भगा दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 द्वारा निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने जन साधारण से अपील की कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कालोनाइजर द्वारा बनायी जा रही अवैध कालोनियों में भूखण्ड/ फ्लैट न खरींदे क्योंकि ऐसी अवैध कालोनियों में भवन मानचित्र स्वीकृत नहीं होते हैं। बिना मानचित्र स्वीकृति के भवन बनाने पर भवन को ध्वस्त किया जा सकता है। उक्त कार्यवाही के दौरान जोन से संबंधित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण तथा सुपरवाईजर स्टाफ के साथ प्राधिकरण पुलिस बल एवं प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में सीलिंग आदि की कार्यवाही की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सीलिंग की कार्यवाही किये जाने अभियान जारी रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *