Dainik Athah

18 हजार वर्ग मी में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों को जीडीए ने किया ध्वस्त

मोदीनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 03 ओयो होटल भी किये गये सील

अथाह संवाददाता
मोदीनगर
। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशन में जीडीए सीमा क्षेत्र में अवैध निर्माण,अवैध कालोनियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को प्रभारी प्रर्वतन जोन-02 के नेतृत्व में मोदीनगर क्षेत्र के खसरा सं-160 मौहम्मदपुर रोड़ सीकरी कला मोदीनगर के लगभग 8 हजार वर्गमी क्षेत्रफल में रामनाथ, राजकुमार, रामपाल, राजू त्यागी व अनुज शर्मा, द्वारा अनाधिकृत अवैध कालोनी काटी जा रही है। जिसमें बाउण्ड्रीवाल मिटटी भराव का कार्य किया जा रहा है।

अवैध निर्माणकतार्ओं द्वारा मौके पर कोई स्वीकृत मानचित्र/तलपट एवं भूस्वामित्व का अभिलेख नही दिखायें गयें, मोदीनगर के खसरा सं0-239 सहरावत फार्म वाली सडक पर अबूपुर रोड रजवाहे, मोदीनगर पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में संजय, योगेन्द्र, अनिल, मनोज एवं बबलू चौधरी, ग्राम सादाबाद जखेबा, परगना जलालाबाद (अबूपुर), सडक पर गिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा था। उपरोक्त क्षेत्र में कालोनाईजर द्वारा बनाई जा रही सडकें, बाउण्ड्रीवाल, साईट आॅफिस को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकतार्ओं/निर्माणकतार्ओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। इसके अतिरिक्त मोदीनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 03 ओयो होटल को भी सील किया गया है।

उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही सम्पन्न की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *