Dainik Athah

सीएम योगी ने ‘पहल पोर्टल’ का विधिवत किया शुभारम्भ

जीडीए का डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त कदम ‘पहल’

पहल जिस पर मिलेंगी जीडीए की सभी संपत्तियों की सेवाएं एक ही पोर्टल पर

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलो द्वारा ब्रहस्पतिवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित कैलाश मानसरोवर भवन आगमन पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के पहल (पब्लिक एक्सेस फॉर हाउसिंग एंड प्रोपर्टी एलॉटमेंट लॉगिन) पोर्टल का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित तमाम जनप्रतिनिधियों व जिले के अधिकारियों के बीच प्राधिकरण के पहल पोर्टल की प्रसंशा की गई। इस दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि डिजिटल क्षेत्र की दुनिया में पहल पोर्टल विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है। पब्लिक एक्सेस फॉर हाउसिंग एंड प्रापर्टी अलाटमेंट लॉगिन प्राधिकरण के द्वारा हाल ही में नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए शुरूआत किया गया जिसके आरंभ होने के बाद 1 लाख 40 हजार से अधिक आवंटियों के लिए एक नई सुविधा उपलब्ध हैै, जो एक सिंगल विंडों सिस्टम की तरह डिजिटल है, जो तेज एवं पारदर्शी और पूरी तरह से डिजिटल है। मुख्यमंत्री को ये भी अवगत कराया गया कि बैंक शाखाओं के माध्यम से किस्तों के रूप में अब तक 161.22 करोड राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसके साथ – साथ नाम आदि में संशोधन से जुडे़ 97 प्रकरणों में आवेदन किया गया। इनमें से 83 प्रकरणों में प्राधिकरण स्तर से मंजूरी दी जा चुकी है। इस दौरान प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील शर्मा, नरेंद्र कुमार कश्यप, प्रभारी मंत्री असीम अरुण एवं सांसद अतुुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, विधायक संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *