Dainik Athah

रेलवे वेंडर्स पर सरकार की ज्यादती कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे : संजय दीना पाटिल

शिवसेना सांसद संजय दीना पाटिल से मिला प्रतिनिधि मंडल

अथाह ब्यूरो
नई दिल्ली
। नई दिल्ली स्थित न्यू महाराष्ट्र सदन में अखिल भारतीय रेलवे खान- पान लाइसेंसीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल महाराष्ट्र से शिवसेना के लोकसभा सांसद संजय दीना पाटिल से मिला। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता द्वारा सांसद पाटिल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं रेलवे खान पान पर सरकार की नीतियों पर चर्चा की कि किस प्रकार सरकार गरीब लोगों को उजाड़ने के लिए नई नई नीतियों पर कार्य कर रही है।
इस पर सासंद पाटिल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि सरकार को इस मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उनकी बात वे संसद के पटल पर उठाकर सरकार को गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर काम करने के लिए बाध्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर सरकार द्वारा वेंडर्स पर की जा रही ज्यादती के लिए सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो वे उससे भी गुरेज नहीं करेंगे। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए लोगों ने सांसद संजय दीना पाटिल का सम्मान किया।
प्रतिनिधिमण्डल में राष्ट्रीय पदाधिकारी/ कार्यकारिणी सदस्य महबूब आलम लारी, उदय सिंह, सीताराम शर्मा, हरि किशन, मुरारी लाल यादव, रवि कुमार, राज कुमार, सुनील अग्रवाल, सुरेंद्र मोहन, मुकेश गुप्ता, चेतन गुलाटी, नरेंद्र चौधरी, नरेश गुप्ता, सुरेन्द्र सोनकर, मनसा राम, चंद्र शेखर, अनिल गुप्ता, महिरा बेगम, विजय माथुर, रिपुदमन गुलाटी आदि उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमण्डल ने लोकसभा सांसद सनातन पाण्डेय एवं राम शंकर विधार्थी से भी मुलकात की।
इस अवसर पर विशेष तौर पर उड़ीसा से विशेष आग्रह पर पधारे वरिष्ठ पत्रकार ए.पी. दास एवं गाजियाबाद से पत्रकार अशोक कौशिक का भी एसोसिएशन के आग्रह पर माननीय सांसद द्वारा विशेष सम्मान किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *