Dainik Athah

गौवंश का वध कर गाजियाबाद में एकत्र होता है गौमांस, सीबीआई- ईडी करें जांच

  • विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र
  • विधायक ने पत्र में कहा गाजियाबाद पुलिस की मिलीभगत से साहिबाबाद साइट 4 की फैक्ट्रियों में एकत्र होता है गौमांस
  • गाजियाबाद से अन्य देशों में होती है आपूर्ति
  • विधायक ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर की जमकर सराहना की
  • प्रयाग कुंभ में स्रान को लेकर भी विधायक ने खड़े किये सवाल

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। विधानसभा उप चुनाव समाप्त होने के बाद लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने एक तरफ जहां गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर की कार्यप्रणाली को सराहा, वहीं गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने गाजियाबाद में गौ मांस एकत्र कर उसे विदेशों में भेजने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की सीबीआई और ईडी से जांच करवाने की मांग करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने गौवंश का वध कर खून गंगा में प्रवाहित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रयाग में कुंभ के दौरान इस प्रकार गौवंश मिले खून से स्रान करना महापाप है।

नंद किशोर गुर्जर ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि गौ संवर्धन एवं गौ संरक्षण के क्षेत्र में आपका नाम (योगी आदित्यनाथ) का आदर के साथ लिया जाता है, लेकिन आज गाजियाबाद गौ तस्करों का हब और अन्य स्थानों से गौ हत्या कर गाजियाबाद में गौमांस एकत्र एकत्र करने के लिए साइट-4 सुरक्षित जगह बन गई है जो बिना पुलिस के उच्चाधिकारी के संरक्षण के संभव नहीं है। उन्होंने कहा गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त ने गौरक्षकों की मदद से ऐसे ही एक बड़े गौमांस तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का साहसी और सराहनीय कार्य किया, लेकिन ठीक इसके विपरीत गाजियाबाद में दर्जनों गौकशी की घटनाओं के बावजूद पुलिस आयुक्त द्वारा कभी यह जानने की कोशिश तक नहीं की गई कि गाजियाबाद में गौकशी की घटनाओं के पीछे कौन है?।

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि नोएडा में गौमांस से पकड़ी गई गाड़ी जो कि रहमान एक्सपोर्ट खुर्जा व अल अहमद खुर्जा से लोड होकर गाजियाबाद के साहिबाबाद इंडस्ट्री एरिया साइट-4 स्थित कंपनियों में पहुंचती है। उन्होंने कहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की पत्नी की कंपनी में पहुंचती है। पकड़े गए गौतस्करों ने महत्वपूर्ण बात बताई कि इन कंपनियों के द्वारा मांस की ढुलाई के दौरान इन गाड़ियों के कागज भैंस की मीट के नाम पर बने होते है, लेकिन असली व्यापार गौमांस का करते है (जिसकी पुष्टि हुई है) जिसे पूरे एनसीआर समेत दुबई, अफगानिस्तान व अन्य देशों में सप्लाई किया जाता है।

भाजपा विधायक ने पत्र में कहा कि इसके अतिरिक्त गंगा के खादर क्षेत्र खरखौदा, अलीगढ़, मेरठ, अमरोहा, हापुड़ व मुरादनगर के नेकपुर, धोलाना के नाहल मंसूरी व अन्य स्थानों पर गौवध कर उनका मांस गाजियाबाद साइट-4 स्थित कंपनियों में एकत्र किया जाता है। इस दौरान बड़ी मात्रा में गौकटान के अवशेष व खून को गंगा नदी में बहाया जाता है जोकि अत्यंत ही चिंताजनक एवं सनातन धर्म पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा जनवरी से सनातन धर्म के बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक मेले महाकुंभ का प्रयागराज में आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में शास्त्रों के अनुसार गाय के अवशेष और खून मिले गंगा जल से स्नान महापाप होता है और व्यक्ति के सभी पुण्य नष्ट हो जाते है, ऐसे में कुंभ स्नान के महापुण्य की प्राप्ति साधु-संतो व आम जनमानस को कैसे होगी? इससे प्रदेश के सनातन हितैषी छवि भी धूमिल हो रही है। इस दृष्टिकोण से भी उक्त सभी कंपनियों पर तालाबंदी और कार्यवाही आवश्यक है और महाकुंभ में पुण्य की प्राप्ति कैसे हो? इस विषय पर शास्त्र सम्मत चिंतन की भी आवश्यकता है।

नंद किशोर गुर्जर ने कहा इतिहास में भी क्रूर तैमूर लंग के द्वारा सनातन धर्म को खत्म करने के लिए गंगा में गाय काट कर डालने का प्रयास किया गया था लेकिन उसे भारी विरोध और युद्ध तक का सामना करना पड़ा था जिसमें उसकी मृत्यु हुई थी। एक जानकारी यह भी है कि उक्त कंपनियों के द्वारा गौमांस से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा हवाला के माध्यम से आतंकी संगठनों जैश, हिजबुल, लश्कर ए तैयबा, अल बदर व अन्य को भारत के खिलाफ लड़ाई व देश में हो रहे दंगों में इस्तेमाल करने के लिए भेजी जा रही है जिसकी ईडी से जांच आवश्यक है।

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस अति गंभीर प्रकरण की जांच सीबीआई व अन्य किसी एजेंसी से कराने की कृपा करें जिससे भैंस की मीट के आड़ में गौमांस बेचने वाले इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह, संरक्षण प्रदान करने वाले गाजियाबाद पुलिस के उच्चाधिकारी व अन्य के घृणित कृत्यों का पदार्फाश हो सके और गौमता की रक्षा और सनातन धर्म को खत्म होने से बचाया जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *