विधायक ने सब्जी मंडी के पुर्न निर्माण की उठाई मांग, मंत्री ने कहा जल्द होगी कार्यवाही
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। मोदीनगर से भाजपा विधायक डा. मंजू शिवाच ने प्रदेश के उद्यान एवं कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से मुलाकात कर उनसे मोदीनगर सब्जी मंडी के पुननिर्माण की मांग की। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में जल्द कार्यवाही करेंगे।
डा. मंजू शिवाच ने शुक्रवार को उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से अपने लखनऊ प्रवास के दौरान एक महत्वपूर्ण मुलाकात कर मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका मोदीनगर में हापुड़ रोड पर स्थित सब्जी मण्डी के पुन: निर्माण के विषय पर चर्चा की। उन्होंने मंत्री को बताया कि सब्जी मंडी में बरसात के दिनों में जल भराव हो जाता है जिसके कारण किसानों और सब्जी व्यापारियों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सब्जी खरीदने के लिए आने वालों को भी कीचड़ में खड़े होकर सब्जी खरीदनी पड़ती है। मंडी में अन्य दिनों में भी गंदा पानी भरा रहता है जिस कारण वहां पर ग्राहकों के कम आने से व्यापारियों, किसानों एवं आम लोगों को परेशानी होती है।
डा. मंजू शिवाच ने कहा कि मोदीनगर के हापुड़ रोड स्थित सब्जी मंडी के पुन: निर्माण से किसानों और सब्जी व्यापारियों को ही नहीं बल्कि शहर और आसपास के गावों से सब्जी की खरीददारी करने आने वाले लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा। इस विषय पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मंडी का काम जल्द शुरू हो जिससे पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें। दिनेश प्रताप सिंह ने भरोसा दिया कि वे जल्द इसके पुर्ननिर्माण की कार्यवाही शुरू करवायेंगे।