Dainik Athah

भाजपा अब शहीदों के स्मारक पर भी बुलडोजर चलवा रही है: अखिलेश यादव

मैनपुरी में कारगिल शहीद की प्रतिमा को ढहाने का मामला

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा अब शहीदों के स्मारक पर भी बुलडोजर चलवा रही है। मैनपुरी में कारगिल के वीर शहीद मुनीश यादव के सन 2000 में बने प्रतिमा स्मारक को मिट्टी में मिलाने का जो दुस्साहस प्रशासन ने शासन के इशारे पर किया है, उससे देश के सैनिकों और देशप्रेमियों के बीच मूक आक्रोश पनप रहा है।

यादव ने कहा कि देश के मान-सम्मान के लिए जीवन न्योछावर करने वालों की शहादत का मोल भाजपाई कभी नहीं समझ सकते हैं क्योंकि इतिहास गवाह है कि आजादी के आंदोलन में जो लोग स्वतंत्रता सेनानियों का साथ देने के बजाय औपनिवेशिक शासकों के कान-आँख बनकर रहे, वो भला बलिदान की कीमत क्या जानें। उन्होंने कहा कि भाजपा की सियासत शहीदों में भी भेदभाव करने लगी है। ये नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है। यदि भाजपा में जरा भी शर्म बची है तो मंडल से लेकर जिले स्तर के सभी बड़े अधिकारियों को तत्काल निलंबित करे और प्रतिमा-स्मारक की ससम्मान पुनर्स्थापना करे। नहीं तो समाजवादी मिलकर ये कार्य करेंगे। कारगिल शहीद के स्मारक पर बुलडोजर चलाने का भाजपा सरकार का कुकृत्य निंदनीय है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *