Dainik Athah

भाजपा क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक गाजियाबाद में 20 जुलाई को

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह होंगे शामिल

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
भारतीय जनता पार्टी की पश्चिमी क्षेत्र की बैठक 20 जुलाई को गाजियाबाद में होगी। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रही क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ ही प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने बताया कि इस बैठक में भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं धर्मपाल सिंह के साथ करीब 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्यों के साथ ही सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, एमएलसी, राज्यसभा सांसद, मोर्चों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक की तैयारियों को लेकर गुरुवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया तथा गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने वसुंधरा के एक प्रतिष्ठित होटल के सभागार में पश्चिम उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति बैठक के बाबत तैयारियों को लेकर प्रमुख पदाधिकारियों संग कार्य योजना एवं व्यवस्था सम्बन्धी बैठक की तथा क्षेत्र व महानगर पदाधिकारियों में कामकाज का बंटवारा भी किया। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर हरिओम शर्मा विकास अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, राजेश त्यागी, सुशील गौतम, बॉबी त्यागी, चमन चौहान, रनिता सिंह, संजय कांत, पंकज भारद्वाज, उदिता त्यागी, धीरज शर्मा, संदीप त्यागी, बनवारी लाल गौतम, अनिल शर्मा, सुधीर त्यागी आदि उपस्थित रहे।
भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि 20 जुलाई को आयोजित होने वाली कार्य समिति की बैठक वसुंधरा के होटल में संपन्न होंगी। बैठक रजिस्ट्रेशन के बाद सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगी तथा शाम तक चलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *