Dainik Athah

अग्निशमन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 31 स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण

गोवा हादसे के बाद गाजियाबाद में क्लब-बार और भीड़भाड़ वाले प्रतिष्ठानों की सघन फायर सेफ्टी चेकिंग


गाजियाबाद
। उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में हाल ही में हुई भीषण अग्निकांड की घटना, जिसमें कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, के बाद प्रदेश में फायर सेफ्टी को लेकर पुलिस और अग्निशमन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। अपर पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन एवं आपात सेवा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबाद के निर्देशानुसार जिले में भीड़भाड़ वाले सभी क्लब, बार, रेस्टोरेंट, होटल व मॉल्स में व्यापक फायर सेफ्टी जांच अभियान चलाया गया।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी और सभी फायर स्टेशन प्रभारी अधिकारियों की टीमों ने जिले के 31 प्रमुख स्थलों पर सघन निरीक्षण किया। इनमें गौर सेंट्रल मॉल आरडीसी राजनगर स्थित कई रेस्टोरेंट व बार, हल्दीराम रेस्टोरेंट, स्काई हाउस रेस्टोरेंट एंड बार, द फूड वर्कशॉप, रिबाउंड कैफे एंड लाउंज, एडीआर होटल, द वॉक रेस्टोरेंट, व्यू बाई ड्यूटी फ्री, हैवल्स ऑफ फ्लेवर, जैक एंड ग्रिल, एंजल मॉल कौशांबी स्थित विभिन्न कैफे व बार, रोज शाप्रिक्स मॉल सेक्टर 4 वैशाली का टैरेस स्काई बार, तथा इंदिरापुरम स्थित हैबीटेट सेंटर में संचालित कई रेस्टोरेंट और बार शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता की जांच प्रतिष्ठानों में तैनात कर्मचारियों से करवाकर की गई। सभी निकास मार्गों की स्थिति का मूल्यांकन किया गया तथा अवरोध पाए जाने पर तत्काल हटवाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में निकास मार्ग अवरुद्ध नहीं होने चाहिए, ताकि आकस्मिक स्थिति में सुरक्षित और तेज पलायन सुनिश्चित हो सके।


अग्निशमन विभाग ने सभी संचालकों को फायर सुरक्षा उपकरणों को सदैव स्वचालित एवं सक्रिय अवस्था में रखने के निर्देश दिए हैं। विभाग का कहना है कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और आने वाले दिनों में ऐसे निरीक्षण और भी कड़े किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *