Dainik Athah

सरकार- संगठन- जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय की सीएम योगी करेंगे समीक्षा

पश्चिमी उप्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं- जन प्रतिनिधियों संग बैठक करेंगे सीएम योगी

नेहरू नगर जाने के रास्तों को चमकाने में जुटे जीडीए- नगर निगम

सरस्वती शिशु मंदिर के आसपास कड़ी रहेगी सुरक्षा



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गाजियाबाद आ रहे हैं। चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री योगी सरकार- संगठन एवं जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे एसआईआर पर भी फीड बैक लेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय आगामी पंचायत, विधान परिषद चुनावों के साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं। मुख्यमंत्री रविवार को आगरा, अलीगढ़ एवं सहारनपुर में थे। उन्होंने तीनों स्थानों पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के साथ समन्वय की समीक्षा करने के साथ ही निर्देश भी दिये। इसी कड़ी में सीएम योगी सोमवार को गाजियाबाद आयेंगे। वे दोपहर एक बजे नेहरूनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचेंगे जहां पर करीब एक घंटे तक कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
भाजपा सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की इस समन्वय एवं समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया के साथ ही मेरठ मंडल के सभी जिलों के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी उपस्थित रहेंगे। सत्येंद्र सिसौदिया ने बताया कि बैठक में जिन कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी होनी है उन्हें सूचित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार बैठक में आगामी समय में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, विधान परिषद चुनाव के साथ ही 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों पर फीड बैक लिया जायेगा। इस दौरान संगठन एवं जन प्रतिनिधियों के बीच कितना तालमेल है, सरकार और संगठन, संगठन एवं जन प्रतिनिधियों का अधिकारियोें के साथ कितना तालमेल है इसका फीड बैक भी लिया जायेगा। यदि कहीं कमी पाई जाती है तो उसके लिए मुख्यमंत्री निर्देश देंगे।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री चाहते हैं कि सरकार, संगठन एवं जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय के साथ काम हो। वे इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई छोड़ने के मूड में नहीं है। जहां पर स्थिति ठीक नहीं होगी वहां पर पेच कसने की तैयारी भी मुख्यमंत्री की है। यदि जनप्रतिनिधियों की कमी पाई जाती है तो उनके भी पेंच कसे जाने की तैयारी है। बैठक के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

एसआईआर की भी समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में एसआईआर की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। एसआईआर समाप्त होने में अब केवल दो दिन शेष है जिसे देखते हुए वे संगठन एवं जन प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश भी देंगे। यह संभावना भी है कि मुख्यमंत्री जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ भी कुछ देर के लिए बैठक कर उन्हें तालमेल का निर्देश दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *