Dainik Athah

योजनाओं के तहत ​दिलाए जाने वाले ऋण को पात्र लाभार्थियों को त्वरित दिलाया जाए: जिलाधिकारी

डोर टू डोर सम्पर्क कर पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवायें जाए: सीडीओ

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत, सतर्कता समिति और डीएलआरसी/डीसीसी संयुक्त समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान के शेष रह गए पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनने के सम्बं​ध में दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने—अपने विभाग से 150—150 लोगों को नामित करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50 कार्ड बनाने का लक्ष्य दें और त्वरित कार्यवाही करते हुए शेष कार्डों को बनवायें। डीएलआरसी/डीसीसी की बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री हिमांशु शेखर तिवारी के द्वारा बैंक की सितम्बर तिमाही 2023 तक की उपलब्धि पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सभी बैंको के द्वारा सितम्बर 2023 महीने तक प्राप्त की गई उपलब्धियों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि सितम्बर तिमाही में जिले के जिन बंको के साखजमा अनुपात निर्धारित मानक में कम पाई गई, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को जिले में माख-जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है और बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए।जिले की उपलब्धि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में गत वर्ष में अच्छी रही है। साथ में पिछले वर्ष के तुलना में जिले की वार्षिक साख योजना में उपलब्धि भी अच्छी रही है पर जिन बैंकों द्वारा साख-जमा अनुपात 40% मे कम हासिल हुई है, उनके ऊपर जिलाधिकारी महोदय ने काफी नाराजगी व्यक्त की, साथ ही जिन बैंकों द्वारा वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 40% से कम थी, जिलाधिकारी महोदय द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया कि जिले में अपने प्रदर्शन में और सुधार करते हुए वार्षिक साख योजना, साख जमा अनुपात, सरकार प्रायोजित योजनाएं जैसे कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना आदि के साथ ही प्रधानमंत्री की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जिसके तहत पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, जन धन योजना एवं अटल पेंशन योजना आदि में जिले की उपलब्धि अच्छी हो। इसके लिए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर अच्छे तरीके में काम करें, जिसमें जिले की उपलब्धि विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में बढ़ सके।
जिलाधिकारी ने बैंकरों को साख-जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना में और तेजी लाने का भी निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग एवं पशुपालन विभाग को उचित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया एवं लंबित ऋण संबंधी आवेदनों को को जल्द से जल्द निपटारा करने का भी आदेश दिया। साथ ही अस्वीकृत मामलों में कारण सहित प्रतिवेदन जिलाधिकारी महोदय को देने का निर्देश दिया गया। अगले वित्तिय वर्ग हेतु संभाव्यता ऋण योजना की बुकलेट का अनावरण भी किया गया।बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एनआरएलएम रामउदरेज यादव, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा ​बाल्यिान, एलडीएम ​ हिमांशू शेखर त्यागी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड चंचल कुमार गौतम, एसीएमओ डॉ.चरण सिंह, एआरओ अश्वनी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *