- दिन में सड़क निर्माण बन रहा परेशानी का कारण
- यातायात पुलिसकर्मियों का ध्यान केवल फोटो खींचने पर रहा केंद्रित
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। यातायात पुलिस के मुखिया क्या बदले गाजियाबाद शहर फिर जाम से जूझने लगा। कोढ़ में खाज का काम किया सड़क निर्माण ने। सड़क निर्माण के कारण समस्या और अधिक बढ़ गई। दूसरी तरफ यातायात पुलिसकर्मी केवल फोटो खींचने में व्यस्त दिखे।
पिछले दिनों गाजियाबाद के एडीसीपी यातायात का तबादला हो गया था। इसका असर सोमवार को नजर आया। दोपहर के समय जब वाहनों का दबाव अधिक था उस समय हिंडन पुल पर और आरडीसी में सड़कों का निर्माण चल रहा था। इस कारण दोनों ही स्थानों पर भीषण जाम देखने को मिला। इन दोनों ही स्थानों पर जाम खुलवाने के लिए कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। यहां पर जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
इसके साथ ही मेरठ तिराहे पर भी भीषण जाम की स्थिति थी। हिंडन पुल पार करने से लेकर नंद ग्राम मोड़ तक भीषण जाम था। यदि बात यातायात पुलिस की करें तो पुलिसकर्मियों का ध्यान जाम खुलवाने के स्थान पर केवल बगैर हेलमेट वालों एवं बगैर सीट बैल्ट वालों की फोटो खींचने पर था। इस स्थिति में लोग पुलिस को कोसते देखे गये।