वार्डों में उद्यान के कार्यो ने पकड़ी रफ्तार कहीं हरियाली हेतु लगाई गई घास तो कहीं कराए गए निर्माण के काम
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त के निर्देशानुसार निगम निधि से शहर मे उद्यान के कार्य जोरों से चल रहे हैं । जिसमें लगभग 4 करोड़ की लागत से आवश्यकता अनुसार कार्य कराए जा रहे हैं, कई वार्डों में पार्कों के गेट का कार्य, बेंच लगाना , घास लगाना, फुटपाथ का कार्य, चार दिवारी का कार्य व अन्य मरम्मत के कार्य* तेजी से चल रहे हैं, जिन पर उद्यान विभाग के अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। नगर आयुक्त ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक ससमय कार्य करने के निर्देश दिए हुए हैं, पार्षदों के प्रस्ताव के क्रम में पार्कों में कार्य किया जा रहे हैं, वार्ड संख्या 74 वसुंधरा सेक्टर 3, वार्ड संख्या 65 विवेकानंद नगर, वार्ड संख्या 68 ब्रिज विहार, वार्ड संख्या 84 राजनगर वार्ड संख्या 49 नंदग्राम, व अन्य लगभग 60 वार्डों में 10-10 बेंच आवश्यकता अनुसार दी जा चुकी है बाकी अन्य 40 वार्डों में भी देने की तैयारी चल रही हैlशास्त्री नगर वार्ड संख्या 18 में पार्क की चारदीवारी का कार्य चल रहा है जिसमें ग्रिल की मरम्मत का कार्य भी कराया गया है, वार्ड संख्या 28 में मोहन नगर स्थित पार्क का फुटपाथ का कार्य तथा गेट मरम्मत का कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 9 माता कॉलोनी विजयनगर में दीवारों की मरम्मत का कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 84 गुरुद्वारा सेक्टर 10 राज नगर के पार्क में घास लगाने का कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 14 वकील कॉलोनी प्रताप विहार में घास लगाने का कार्य तथा चारदीवारी मरम्मत का कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 15 चरण सिंह कॉलोनी सेक्टर 12 में मरम्मत में चारदीवारी का कार्य कराया गया है।, वार्ड संख्या 6 नंद ग्राम विकलांग कॉलोनी में मिट्टी के भराव का कार्य तथा चार दिवारी के कार्य को कराया गया है, वार्ड संख्या 10 डीएलएफ मोहन नगर में फुटपाथ गेट की मरम्मत तथा चार दिवारी का कार्य पार्क में किया गया है, इसी क्रम में पार्कों में बेहतर बैठने की व्यवस्था तथा घूमने की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा हैl