- उत्तर प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण निजी औद्योगिक पार्क योजना की जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की समीक्षा
- औपचारिकताएं एवं अभिलेख पूर्ण कराते हुए उन्हें जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत महाप्रबंधक उद्योग: डीएम
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण निजी औद्योगिक पार्क योजना (पीएलईडीजीई) के संबंध में बैठक कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
शासन द्वारा दिए गए निदेर्शों के क्रम में निजी औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिले गाजियाबाद के पांच निवेशकों द्वारा योजना के अंतर्गत जिले में निजी औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने संबंधी प्रस्ताव अवलोकन, परीक्षण एवं संस्तुति हेतु समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिसमें चित्रा रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा भूमि क्रय कर ली गई है, जो कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की महायोजना 2021 में भूमि का उपयोग कृषि होने के कारण इकाई द्वारा 01 अप्रैल 2023 को भी उपयोग औद्योगिक किए जाने हेतु आवेदन किया गया है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में उपयोग कृषि से औद्योगिक किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाना है। आरजी रियल कॉम प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के निदेशक करण जैन द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा ग्राम दौलतपुर लोनी में भूमि क्रय कर ली गई है, भूमि का उपयोग गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की महायोजना 2021 में कृषि है निर्धारित प्रारूप पर आवेदन डीपीआर तथा प्रस्ताव तैयार कराकर प्रस्तुत किया जाना है एवं भू उपयोग परिवर्तन हेतु गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में आवेदन किया जाएगा। रवि सचान ग्राम भाटखेड़ी लोनी गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्तावित भूमि ग्राम भूपखेड़ी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की योजना 2021 में अधिसूचित ग्रामों की सूची में सम्मिलित नहीं है। इकाई द्वारा तहसील लोनी से ग्राम का नक्शा प्राप्त कर प्रस्ताव एवं प्रस्तावित नक्शा प्रस्तुत किया जाना है इकाई द्वारा प्रस्तावित भूमि पर 12 मीटर का संपर्क मार्ग नहीं है।
इसके साथ ही मैसर्स मोदीपोन लिमिटेड हापुड रोड मोदीनगर द्वारा प्लेज योजना के अंतर्गत 50 एकड़ का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाना है। इकाई द्वारा भूस्वामी के प्रपत्र भी उपलब्ध कराए जाने हैं। बैठक में मेसर्स धर्म इंडस्ट्रीज पार्क एलएलपी द्वारा ग्राम नूरपुर गाजियाबाद में निजी औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने का प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। धर्म एंड पार्क के उप महाप्रबंधक रोहित मित्तल द्वारा अवगत कराया गया कि भूमि क्रय किए जाने हेतु संबंधित किसानों से अनुबंध किए जा रहे हैं। प्रस्तावित भूमि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान में अधिसूचित नहीं है, जिसकी अनुमति हेतु आवेदन किया जाना है, इकाई द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन एवं संक्षिप्त डीपीआर प्रस्तुत की गई। समिति द्वारा मैसर्स धर्म एंड पार्क एलएलपी ग्राम नूरपुर गाजियाबाद के प्रस्ताव एवं अभिलेखों के परीक्षण के उपरांत उक्त प्रस्ताव को उद्योग निदेशालय को अग्रसारित किए जाने हेतु संस्तुति की गई।
शेष प्रस्तावों पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा अन्य औपचारिकताएं एवं अभिलेख पूर्ण कराते हुए उन्हें जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान को निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, विद्युत विभाग से विकास शर्मा उपखंड अधिकारी, राजेंद्र सिंह सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 2, सहायक कोषाधिकारी गाजियाबाद कृष्ण कुमार, मेसर्स मोदीपोन लिमिटेड से विनीत, धर्म इंडस्ट्रीज पार्क एलएलपी से रोहित मित्तल, रवि सचान, रोहित तोमर, मेसर्स चित्र रियलकोन प्राइवेट लिमिटेड से संजय त्यागी एवं मंडलीय सलाहकार ओडीओपी अभिज्ञान सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।