Dainik Athah

शाहजहांपुर में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन

  • 2024 में मोदी के विजय रथ के सारथी होंगे पिछड़े: नरेन्द्र कश्यप
  • भाजपा के साथ चट्टान की तरह खड़ा है पिछड़ा समाज:नरेंद्र कश्यप

    अथाह संवाददाता
    शाहजहांपुर।
    भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग पूरी तरह से भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ के सारथी भी पिछड़े ही होंगे।
    कश्यप बुधवार को क्रांतिकारितो की धरती शाहजहांपुर से धन्यवाद मोदी सम्मेलन को गांधी भवन प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत नौ वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वीं सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार और आवंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में चलने वाले महासम्पर्क अभियान में ओबीसी मोर्चा सभी 17 महानगरों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन करने जा रहा है ।
    नरेंद्र कश्यप ने कहा मेरे लिए भी आज सम्मान का विषय है कि में शहीदों की भूमि पर खड़ा होकर आपसे कह रहा हूं हमारे प्रधानमंत्री मोदी का परिवार 140 करोड़ भारतीय है और वह सांसद भी उत्तर प्रदेश से है इसलिए हम उत्तर प्रदेश वासियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा मोदी के द्वारा गत वर्षों में पिछड़े व अतिपिछड़ों के हित में वह महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये मेरे आपके लिए हर्ष का विषय है कि केंद्र की भाजपा सरकार आने के पश्चात पिछड़ा वर्ग के बजट में 41 फीसद बढ़ाया गया है। अपनी कैबनेट में 27 ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों को मंत्री बनाने का काम किया। पिछड़ा आयोग को एससी- एसटी आयोग के तर्ज पर संवैधानिक कैबनेट मंत्री का दर्जा देकर एवं नीट की परीक्षा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण तथा केन्द्रीय एवं सैनिक विद्यालयों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर अपने इरादों को बता दिया एवं पिछड़े समाजों के लिए साहसी फैसले लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि समाज के हित में कार्य करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।
    कश्यप ने कहा मुख्यमंत्री योगी ने भी उत्तर प्रदेश में 22 पिछड़े समाज के विधायकों को मंत्री का पद देकर 41 फीसद भागेदारी देना का काम किया है। पिछड़े समाज का मान सम्मान सुरक्षित भाजपा में ही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जिनका लोहा भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व और विश्व के नेता मान रहे है मुझको भी गर्व का अहसास होता है की हमारे प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग से आते है उनकी शक्ति का अहसास हमारे देश के मान को बढ़ा रहा है।
    मंत्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं। पूरे देश को ज्ञात है कि परिवारवादी जातिवादी एवं साम्प्रदायिक तुष्टीकरण की राजनीति यह सभी दल करते हैं। भाई भतीजे के विकास को पिछड़ों का विकास बताकर बहलाने का कार्य अब नहीं चलेगा। पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज अब सजग हो चुका है और वह जान चुका है कि उनके हित में फैसले लेने का माद्दा सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में है। भाजपा के लोग सिर्फ कहते ही नहीं बल्कि करके भी दिखाया है।
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद अरुण सागर, महापौर अर्चना वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष परमेंद्र जांगड़ा, सिद्धार्थ कश्यप, संजीव राठौर, नरेश भोजवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *