Dainik Athah

मुख्यमंत्री योगी अयोध्या- भूपेंद्र सिंह बाराबंकी में मोटरसाइकिल रैली को दिखायेंगे हरी झंडी

  • भाजपा युवा मोर्चा ने महाजनसंर्पक अभियान में झौंकी ताकत
  • महाजनसंपर्क अभियान में 15 से 21 तक होगा मोटरसाइकिल रैलियों का आयोजन: धनंजय शुक्ला
  • भाजयुमो उप्र लाभार्थी संवाद मामले में देश में पहले स्थान पर: प्रांशु दत्त द्विवेदी

    अथाह ब्यूरो
    लखनऊ
    । युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ल ने बताया की महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से युवा मोर्चा लगातार जनता के बीच में जा रहा है आम जनता के साथ-साथ खासतौर से युवाओं से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है, वहीं युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री बाइक यात्रा कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र पटेल ने कहा की कल से 15 से 21 जून तक मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन संपूर्ण उत्तर प्रदेश में होना सुनिश्चित हुआ है या यात्रा संगठनात्मक 98 जिलों में होगी।
    देवेंद्र पटेल ने कहा यह यात्रा विकासखंड वार प्रत्येक मंडलों में जाएगी जिसमें लगभग 3500 नुक्कड़ सभाएं व 1200 जन चौपाल का आयोजन रात्रि में होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक पदाधिकारी व युवा मोर्चा का कार्यकर्ता गांव में जाकर गांव की परिस्थिति पर ध्यान देगा आम जनजीवन गांव में कैसा है उससे जुड़ने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा ऐसे कार्यकर्ता जो आर्थिक रूप से कमजोर, दलित, पिछड़े उनसे भी संपर्क करेंगे। इस ऐतिहासिक मोटरसाइकिल यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 जून को दोपहर 12 बजे अयोध्या से करेंगे। साथ ही इस यात्रा का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जनपद बाराबंकी से प्रात: 10 बजे करेंगे। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में सांसद ,विधायक भाजपा जिला अध्यक्ष , जिला पंचायत अध्यक्ष और साथ में युवा मोर्चा का प्रदेश पदाधिकारी व क्षेत्र पदाधिकारी प्रत्येक जनपदों में 3 दिन दो रात पूरा समय देकर इस यात्रा में रहेंगे।
    मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चला रही है जिसके अंतर्गत युवा मोर्चा को लाभार्थी संवाद कार्यक्रम दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा की युवा मोर्चा लाभार्थियों से संवाद कर उसकी फोटो और वीडियो संगठन के सरल एप पर अपलोड कर रहा है, 12 जून तक पूरे देश में युवा मोर्चा अब तक 145000 लोगों से संवाद कर चुका है, वही युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश अकेले एक लाख से अधिक लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर पूरे देश में नंबर वन है।
    लाभार्थी युवा संवाद अभियान के संयोजक एवं युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी ने जानकारी दी प्रत्येक मंडल में पांच लोगों की टोली बनाई गई है, जो 2014 के बाद से विभिन्न जन कल्याण कारी योजना के लाभार्थी हैं, वह टोली उनसे संवाद करती है, उनके अनुभवों को साझा करते है, सरकार की उपलब्धियों को साझा करते है व उनकी फोटो/वीडियो सरल एप पर अपलोड करने का कार्य करती है, लाभार्थियों में मुख्य रूप से कौशल विकास के प्रशिक्षु, पीएम सुनिधि प्राप्त किए हुए रेहड़ी पटरी वाले आयुष्मान कार्ड धारक किसान सम्मान निधि पा रहे युवक किसान इत्यादि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *