Dainik Athah

पुलिस लाठीचार्ज में घायल किसानों से मिलने सपा का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 16 को जायेगा नोएडा


  • अथाह ब्यूरो
    लखनऊ।
    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर जाएगा। 25 अप्रैल से नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने किसान अपनी मांगों को लेकर शान्तिपूर्वक तरीके से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए थे। छह जून को रात्रि में धरना को समाप्त कराने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर 33 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस किसान धरने में सैकड़ों महिलाएं भी शामिल थी।
    सात जून को किसानों की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर इकाई ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पुलिस लाठी चार्ज में घायल किसानों से मिलने एवं घटना की जांच हेतु समाजवादी पार्टी का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल 16 जून को नोएडा, गौतमबुद्धनगर जायेगा।
    समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व सांसद एवं सपा के राष्टÑीय महासचिव हरेन्द्र मलिक, विधायक अतुल प्रधान, पंकज पटेल, सचिन यादव, राज कुमार भाटी प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, सुनील चौधरी पूर्व प्रत्याशी विधान सभा नोएडा, फकीर चन्द्र नागर पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, इन्द्रजीत भाटी (इन्दर प्रधान) पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, महेन्द्र यादव निवर्तमान जिलाध्यक्ष सपा नोएडा ग्रामीण, डा. शालिनी राकेश, आश्रय गुप्ता जिलाध्यक्ष सपा नोएडा महानगर एवं सुधीर भाटी जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *