Dainik Athah

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण जिले के 21 मेधावी छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित

  • मेहनत ही सफलता की कुंजी: अतुल गर्ग
  • सम्मान केवल छात्र का नहीं बल्कि उसके गुरुजनों और परिजन सभी का होता है: डीएम राकेश कुमार सिंह
  • कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ से लाइव सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया प्रसारण
  • जिले की बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित

    अथाह संवाददाता
    गाजियाबाद।
    शहर विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि जो मेहनत करता है वह सम्मान का हकदार होता है। जिन मेधावी छात्र- छात्राओं ने यह सम्मान प्राप्त किया है उन्होंने वास्तव में कुछ न कुछ त्याग करके मेहनत की है। उम्मीद है कि यह पुरस्कार उन्हें और आगे बढ़ने की और मेहनत करने की प्रेरणा देगा।
    अतुल गर्ग बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2023 में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले जिले के मेधावी 21 छात्र- छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। विधायक अतुल गर्ग के द्वारा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में मेधावी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक अतुल गर्ग, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्रि पत्र, मोमेंटो व टैबलेट देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण जिलास्तरीय मेधावी 21 छात्र- छात्राओं को 13 जून को 21 हजार रुपए की धनराशि उनके अकाउंट में सीधे हस्तांतरित कर दी गई थी जिसमें प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट में होने के कारण इंटरमीडिएट के छात्र अमान सैफी को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन धनराशि उसके अकाउंट में सीधे हस्तांतरित कर दी गई।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों के सुनहरे भविष्यों को पूरा करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। यह सम्मान सिर्फ छात्रों का नहीं बल्कि उनके जनपद, स्कूल, शिक्षकों व अभिभावकों का है जिन्होंने उन्हें शिक्षा की ओर बढाया है। कार्यक्रम का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास के उद्बोधन के साथ हुआ जिसमें उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर स्कूलों की प्रधानाध्यापक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *