Dainik Athah

अत्याचारों के खिलाफ हम लड़ेंगे लोनी की लड़ाई : रंजीता धामा

  • गठबंधन प्रत्याशी रंजीता धामा को मिल रहा सर्वसमाज का समर्थन
  • सपा रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी जनसभाओं में बांधा समा ,जनता ने चुना गठबंधन
  • मेरे खून का एक एक कतरा लोनी की जनता के नाम : मनोज धामा

अथाह सवांददाता

लोनी। शुक्रवार को लोनी नगर पालिका की गठबंधन प्रत्याशी रंजीता धामा ने दर्ज़नों वार्डों में धुआंधार चुनाव प्रचार किया और अपने चुनावी अभियान को गति दी। इस दौरान पूर्व विधायक जाकिर अली,सपा नेता उम्मेद पहलवान, यासमीन कौसर ,रालोद नेता सरताज खान समेत गठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओं ने जनता में अपने ओजस्वी भाषण से जोश भर दिया। वहीं दर्ज़नों वार्डों के हजारों लोगों ने रंजीता धामा को एकतरफा समर्थन दिया और आने वाली 11 तारीख को गठबंधन के पक्ष में वोट डालने का भी आश्वासन दिया। जनसंपर्क के क्रम में रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र के बलराम नगर,डाबर तालाब, संगम विहार, राम विहार ,आकाश विहार ,लक्ष्मी गार्डन,विकास कुंज समेत दर्ज़नों वार्डों में जनसंपर्क किया।

इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने कहा कि हमारी लड़ाई लोनी के हक़ के लिए है। सत्ता पक्ष के कुछ लोग अपने तानाशाही रवैये के चलते लोनी में हिटलरशाही अपना कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं लेकिन लोनी की जनता के आशीर्वाद से वे उन्हें उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगें। जितना जुल्म इस सरकार से जुड़े लोगों ने लोनी के लोगों और हक़ की आवाज़ उठाने वाले लोगों पर किया है,हर एक जुल्म का हिसाब इनसे लिया जाएगा और लोनी की जनता के हक़ के लिए अगर मुझे मेरे खून का एक एक कतरा भी बहाना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूँगा और अहंकारी लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लूंगा।

वहीं गठबंधन प्रत्याशी रंजीता धामा ने कहा कि लोनी नगर पालिका में जितना विकास हमनें अपने कार्यकाल में किया है उसी से बौखला कर विपक्ष के लोग तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप हमारे ऊपर लगा रहे हैं। सत्ता पक्ष के लोगों के पास लोनी के विकास का ना तो कोई प्लान है और ना ही जनता के दिलों में वे जगह बना पा रहे हैं इसलिए वे हमारा ही प्रचार विभिन्न माध्यमों से कर रहे हैं। उनकी जुबान पर सिर्फ़ रंजीता धामा और मनोज धामा का ही नाम है क्योंकि ये दो नाम वही है जिन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर लोनी की जनता को चुना। लेकिन अब लोनी की जनता इन्हें इस निकाय चुनाव में खदेड़ने के लिए बेसब्री से मतदान के दिन का इंतेजार कर रही है और वो दिन दूर नहीं जब इन जुमलेबाजी करने वालो को जनता लोनी से बाहर भेजने का काम करेगी। वहीं सपा नेता और लोनी के पूर्व विधायक हाजी जाकिर अली ने भी अपने जोशीले भाषण से जनता में जोश भरा और कहा कि कुछ लोग अपने व्यक्तिगत हितों को साधने के लिए आज गठबंधन में बुराई ढूंढ रहे है और अन्य दलों की गोदी में बैठ रहे हैं जबकि वे नहीं जानते कि ये दल भाजपा की ही बी टीम है और इन्हें वहीं से चाबी भरकर इस्तेमाल किया जा रहा है जो सिर्फ़ सामाजिक एकता के नाम पर आप लोगों को बेचने का काम कर रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहिये और गठबंधन की प्रत्याशी रंजीता धामा को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि आपकी आवाज़ निकाय से लेकर लखनऊ तक बुलंद हो सके। वहीं सपा नेता उम्मेद पहलवान और पूर्व पार्षद यासमीन कौसर ने भी लोगों से गठबंधन के पक्ष में वोट देनें की अपील की। विभिन्न जनसभाओं में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *