मंत्री सुनील शर्मा के होर्डिंग बने चर्चा का विषय
साहिबाबाद।
साहिबाबाद विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील शर्मा एक बार फिर अपने विशिष्ट अंदाज़ और हिंदुत्व संदेश को लेकर चर्चा में रहे। सनातन संस्कृति और हिंदू राष्ट्र की विचारधारा पर निरंतर चलने वाले मंत्री सुनील शर्मा ने क्षेत्र में भारतीय संस्कृति के प्रतीक बिहार-पूर्वांचल के पारंपरिक व्यंजन लिट्टी-चोखा दावत का भव्य आयोजन किया।
इस आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग लोगों के बीच आकर्षण और चर्चा का केंद्र बने रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग पर लिखा था “एक रहेंगे तो नेक रहेंगे”, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होर्डिंग पर “बटोगे तो कटोगे” का संदेश दिया गया। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का होर्डिंग भी लगाया गया, जिस पर लिखा था “मैं गर्व से कहता हूं कि कोई हिंदू आतंकवादी नहीं होता”।
कार्यक्रम के माध्यम से मंत्री सुनील शर्मा ने न केवल भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सामने रखा, बल्कि सीधे तौर पर क्षेत्रवासियों को हिंदुत्व और एकता का संदेश भी दिया। आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और लिट्टी-चोखा दावत का आनंद लेते हुए सांस्कृतिक एकता और विचारधारा पर चर्चा करते नजर आए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री सुनील शर्मा के ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र में सांस्कृतिक पहचान और वैचारिक संदेश दोनों को मजबूत करते हैं।


