रालोद में सपा ने लगानी शुरू की सैंध
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नीतियों और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए रविवार को राष्ट्रीय लोक दल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कैराना की सांसद इकरा हसन की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक दल के युवा प्रदेश सचिव राहुल सैनी के साथ देश राज सैनी थाना भवन, ठा. मुन्ना सिंह उर्फ ब्रजभूषण सिंह, जयसिंह चेयरमैन, अनूप सिंह रोड, राम मेहर गंदेवडा, शानू प्रधान मसावी अपने कई साथियों के साथ आज रालोद छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। अखिलेश यादव ने आशा जताई कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और 2027 में भाजपा सरकार जाएगी। समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी।
रालोद से आए साथियों ने कहा कि वे सभी 2027 में समाजवादी पार्टी को बहुमत से जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।
