अथाह ब्यूरो,
नई दिल्ली। कश्मीरी गेट के पास एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। हादसे में मलबे के नीचे कई लोग दब गए जिनमें से आठ को बाहर निकाला लिया गया है। अभी भी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। जिनको बचाने के लिए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
जानकारी के अनुसार कश्मीरी गेट इलाके में संकरी गली में स्थित एक निर्माणाधीन इमारत सोमवार शाम गिर गई। घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम पहुंच गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5:30 बजे निकोल्सन रोड कश्मीरी गेट से एक इमारत गिरने की कॉल प्राप्त हुई जिसके बाद 3 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
फिलहाल दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने आठ लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। उधर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी सेंट्रल दिल्ली से गाजियाबाद स्थित 8वीं एनडीआरएफ बटालियन को एक सूचना प्राप्त हुई है। इस सूचना के बाद आरआरसी द्वारका दिल्ली से एनडीआरएफ की एक 35 सदस्यीय टीम, दो श्वानों के साथ घटनास्थल के लिए लगभग 6 बजे रवाना हुई।