– साहिबाबाद में राजकुमार गौतम के सामने ली पार्टी की सदस्यता
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद के दयाचंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल अर्थला गांव में आयोजित बसपा की एक बैठक में मुख्य अतिथि मेरठ, मुरादाबाद एवं बरेली मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी राजकुमार गौतम रहे तथा उन्हीं के साथ मेरठ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सिंघ राज सिंह, सोहन वीर सिंह आदि रहे। बैठक में एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने आजाद समाज पार्टी छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्य अतिथि गौतम ने बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को विस्तार से समझाया और कहा आज सर्व समाज के लोग बहुजन समाज पार्टी में तेजी के साथ जुड़ रहे हैं।
आगामी वर्ष 2022 में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। मीटिंग में एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने आजाद समाज पार्टी छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में अमर सिंह एडवोकेट, के पी सिंह, रविंद्र गौतम, दलपत सिंह, संजय गौतम, अजय मास्टर, विजय गौतम, मनोज गौतम, ताराचंद, धर्मवीर सिंह, अंशुल गौतम, निशांत, देवेश कुमार, उदयवीर सिंह, विनोद मास्टर, चंद्रपाल, पप्पू वाल्मीकि, वीर सिंह, प्रदीप एडवोकेट, सविता सिंह एडवोकेट, विजेंद्र सिंह, संजय वहरा आदि ने सदस्यता ग्रहण की तथा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव एडवोकेट, मुकेश सेक्टर प्रभारी, मेघानंद जाटव जिला उपाध्यक्ष, मुनव्वर चौधरी, सेंसर पाल चौधरी ने सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मेघानंद, बुधराज, राधेश्याम त्यागी, महेंद्र सिंह, सेंसर पाल सिंह, सुरेश सेन, विधानसभा अध्यक्ष गुलाब सिंह, हरीशपाल, भोपाल आदि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।