Dainik Athah

महिलाओं को कमर्शियल लाइसेंस के लिए आरटीओ दिलाएगा रियायती दर पर ट्रेनिंग

प्राइवेट मोटर ट्रेनिंग स्कूल के माध्यम से हुई महिला शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत

10 महिलाओं की रियायती दर पर ट्रेनिंग शुरू

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को व्यवसायिक चालक बनाने के लिए रियायत दर पर ड्राइविंग प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा गाजियाबाद में प्राइवेट मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों को प्रोत्साहित किया है।


गाजियाबाद में संचालित सतीश मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल एवं राधाकृष्णन मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के सहयोग से आज 10 महिलाओं को रियायत दर पर व्यवसायिक ड्राइविंग लाइसेंस का प्रशिक्षण देने एवं उन्हें वीआईपी स्लॉट देकर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रणव झा, यातायात के ट्रैफिक इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी, संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात संभागीय निरीक्षक विंध्याचल गुप्ता एवं अवनीश कनौजिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *