Dainik Athah

जिला पंचायत की जमीनों पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं: ममता बसंत त्यागी

– मुरादनगर में जिला पंचायत की करोड़ों रुपये की जमीन करवाई गई मुक्त
– मुरादनगर में जिला पंचायत मार्किट के पास अवैध रूप से दुकान बनाकर बेची गई थी

अथाह संवाददाता
मुरादनगर। मेन बाजार स्थित जिला पंचायत मार्केट परिसर में अवैध रुप से बनी एक दुकान को जिला पंचायत अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दी। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। ध्वस्तीकरण का खर्चा अवैध रुप से निर्माण करने वाले दुकानदार से ही वसूला जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने कहा कि जिला पंचायत की जमीनों पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।


बता दें कि मेन बाजार में काफी समय पहले जिला पंचायत मार्केट बनाई गई थी। मार्केट परिसर में माफियाओं ने अवैध रुप से दुकान बनाकर उसे बेच दिया था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत जिला पंचायत कार्यालय में की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने बताया कि शिकायत पर जांच कराई गई तो वह सही पाई गई। उन्होने बताया कि मंगलवार को एक दुकान का ध्वस्तीकरण करा दिया गया है। एक और दुकान अवैध रुप से बनी हुई, उसका भी जल्द ध्वस्तीकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि ध्वस्तीकरण का खर्चा दुकान स्वामी से ही वसूला जाएगा।


ममता बसंत त्यागी ने बताया कि मार्केट परिसर में एक व्यक्ति द्वारा 450 गज जमीन पर कब्जा करके रोडी बदरपुर डाला गया है। जिस व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है, उससे जुमार्ना वसूला जाएगा। इतना ही नहीं वाहन खडेÞ कराकर किराया वसूलने वाले को जल्द नोटिस दिया जाएगा। दुकान की ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने बताया कि जिले में जहां भी जिला पंचायत की जमीनों पर अवैध कब्जे करने वालों के दिन समाप्त हो गये हैं। उन्होंने कहा कि अब अभियान चलाकर जिला पंचायत की जमीनों को कब्जा मुक्त करवाया जायेगा। इसके साथ ही ऐसे लोगों को भू माफिया घोषित करवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *