Dainik Athah

टीबी ग्रसित 1236 बच्चों को गोद लेकर सरकारी अधिकारियों ने दिया पुष्टाहार

राज्यपाल के आह्वान पर सरकारी अधिकारियों व एनजीओ ने चलाई मुहिम

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीएमओ समेत सभी अधिकारियों ने गोद लिए दो-दो बच्चे, दिया पुष्टाहार

अथाह संवाददाता: गाजियाबाद। राज्यपाल के आह्वान पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा क्षय रोग से ग्रस्त उपचाराधीन दो बच्चों को भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के लिए गोद लेकर पुष्टाहार दिया गया। जिले में कुल 1236 बच्चों को क्षय रोग इलाज के दौरान गोद लिया गया है और उन्हें पुष्टाहार दिया गया।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन द्वारा प्रदेश के सभी अधिकारियों व स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की गई है कि वे क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग के लिए गोद लेने के लिए आगे आये ताकि पीड़ित बच्चों को उपचार की अवधि के दौरान उचित आहार एवं भावनात्मक समर्थन प्राप्त हो सके।


इसी क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जनपद मे कार्यरत विभिन्न संस्थाओं, संगठनों व अधिकारियों द्वारा कुल 1236 क्षय रोग ग्रस्त बच्चों को उपचार अवधि के लिए गोद लिया गया है। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा 2 बच्चे, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा 2 बच्चे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा 2 बच्चे, अपर जिलाधिकारी वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव द्वारा 2 बच्चे, अपर जिलाधिकारी भू.अ. श्याम अवध चौहान द्वारा 2 बच्चे, नगर मजिस्ट्रेट विपिन कुमार द्वारा 2 बच्चे, एसडीएम लोनी व मोदीनगर द्वारा 2-2 बच्चों को, तीनों जिला चिकित्सालयों के सीएमएस द्वारा 2-2 बच्चों, उप जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा 2 बच्चे गोद लेकर उन्हें पुष्टाहार भेंट किया।

इसके अतिरिक्त केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा 493 बच्चों, रोटरी क्लब द्वारा 474 बच्चों, रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा 94 बच्चों, व्यापार मंडल के अजय गुप्ता द्वारा 49 बच्चों, आईएमड़ीटी संस्था द्वारा 39 बच्चों, अमान डिस्पेंसरी लोनी द्वारा 25 बच्चों, सतमोला ग्रुप के सीएमडी अनिल मित्तल द्वारा 12 बच्चों व अन्य अधिकारियों द्वारा 50 बच्चों को गोद लिया गया है। इस सराहनीय कार्य के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरके यादव ने कहा कि देश को टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को दोहराते हुए समाज के सभी वर्गों का सहयोग एवं समर्थन की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भावतोष शंखधार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आरके यादव तथा अपर जिला अधिकारी शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *