Dainik Athah

खाद्य पदार्थों में मिलावट- नकली दवाओं पर रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई करें: राकेश कुमार सिंह

– खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं पर रोकथाम को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
– खाद्य कारोबार कर्ता को अधिक से अधिक सुधार सूचना, नोटिस जारी करें जिससे गुणात्मक सुधार हो सकें
– समस्त संबंधित विभाग खुफिया माध्यम से सूचना एकत्र कर नकली औषधि व मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें

अथाह संवाददाता
गाजियााबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि मिलावटी खाद्य पदार्थ एवं नकली दवाओं की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक कार्रवाई करें। इस मामले में विभाग अपने खुफिया माध्यम से भी सूचनाएं जुटायें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह मंगलवार को कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन, स्वास्थ्य समस्याओं पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहां की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन के साथ ही स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित किए गए अधिनियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए जिले में निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जिले के लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री एवं मानकों के अनुरूप दवाइयां उपलब्ध हो सके।


जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा खाद्य पदार्थों की शुद्धता को लेकर सैंपलिंग की कार्रवाई निरंतर स्तर पर की जाए। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा गाजियाबाद जैसे विशेष स्थान पर जहां पर विभिन्न खाद्य पदार्थों से संबंधित इकाइयां संचालित हैं नियमित स्तर पर सैंपलिंग का कार्य किया जाए ताकि मानकों के अनुरूप जनमानस को खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार दवाइयों की सेंपलिंग का कार्य सुनिश्चित कराया जाए जिससे जिले में सभी नागरिकों को मानकों के अनुरूप दवाइयां उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि सुधार के लिए अधिक से अधिक नोटिस जारी करायें जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि मिठाई की दुकान, किराना व्यापारी, नमकीन व्यापारी, डेयरी व्यापारी फुटकर दूध विक्रेता आदि का लगातार निरीक्षण करें ओर खाध पदार्थाे के साथ ही औषधियो को लेकर भी पूरी निगरानी रखें। मिलावट रोकने के लिए छापामार अभियान चलाया जाए तथा खाद्य कारोबार कर्ता को अधिक से अधिक सुधार सूचना नोटिस जारी करें जिससे उनके प्रतिष्ठान में गुणात्मक सुधार हो सके।
राकेश कुमार सिंह ने कहा संबंधित विभाग अपनी इंटेलीजेंस के माध्यम से सूचना एकत्र कर नकली औषधि व मिलावटी खाद्य पदार्थों के व्यापारियों पर नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *