Dainik Athah

एनडीआरएफ गाजियाबाद में आयोजित किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम

एनडीआरएफ में 6 वर्ष तैनात रहे शहीद सुधाकर शिंदे को श्रद्धांजलि अर्पित की

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। 20 अगस्त 2021 को छत्तीसगढ़ के नारायणगढ़ जिले में आइटीबीपी के शहीद असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे तथा शहीद सहायक उपनिरीक्षक गुरमुख सिंह को एनडीआरएफ कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी की उपस्थिति में एनडीआरएफ रेस्क्युर्स ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये । उन्हें दो मिनिट का मौन रखा गया। उन्होंने कहा वीरगति केवल वीर ही प्राप्त कर सकते हैं।

शहीद असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे ने गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ बटालियन में वर्ष 2013 से 2019 तक छह वर्ष की सेवा अर्पित की थी और पदोन्नति पर 38वीं बटालियन आईटीबीपी छत्तीसगढ़ मैं तैनाती मिली थी। वर्तमान में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर छत्तीसगढ़ के नारायणगढ़ जिले में आइटीबीपी की 45वी बटालियन में तैनात थे।

एनडीआरएफ कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया की उन्होंने एनडीआरएफ कार्यकाल के दौरान शहीद सुधाकर शिंदे ने नेपाल में आये भूकंप, चेन्नई में आयी बाढ़, कर्नाटक के धारवाड़, नोएडा के शाहबेरी और गाजियाबाद के अकाश नगर में इमारत गिरने जैसे हादसों में ऑपेरशन शाखा के प्रभारी रहते समन्वयक की भूमिका निभाई थी। इन पांच वर्षों के दौरान वे आठवीं एनडीआरएफ की ऑपरेशन ब्रांच के निरीक्षक प्रभारी के पद पर तैनात रहे तथा कई सफल सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एनडीआरएफ कार्यकाल के दौरान शहीद सुधाकर शिंदे ने एमएफआर, सीएसएसआर तथा फ्लड रेस्क्यू ऑपेरशन में महारत हासिल की थी वहीं केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल एंड न्यूक्लियर आपरेशन की विशेषज्ञता हासिल की थी जिसके चलते गाज़ियाबाद स्थित एनडीआरएफ बटालियन के रेडियोलॉजिकल सेफ्टी अधिकारी भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *