Dainik Athah

अध्यापक समाज के परिवर्तन का परिचायक बनता है: योगी आदित्यनाथ

– 2846 प्रवक्ताओं- सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये
– मिशन रोजगार में निष्पक्षता का मुकाम स्थापित किया गया, रोजगार प्रदान करने में भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी व्यवस्था कायम की: मुख्यमंत्री
– जो मेहनत व परिश्रम करेगा उसका परिणाम अवश्य आता है: सीएम
– विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अध्यापकों का अच्छा होना जरूरी- सी0एम0

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित प्रवक्ता/ सहायक अध्यापको का एनआईसी द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से पद स्थापन एवं नियुक्ति पत्र विवरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन स्थित ओडिटोरियम लखनऊ में किया गया।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री दिनेश चन्द शर्मा, राज्य मंत्री (माध्यमिक शिक्षा) गुलाबो देवी, राज्य मंत्री (बेसिक शिक्षा) सतीश चन्द द्विवेदी, मुख्य सचिव (उत्तर प्रदेश शासन) राजेन्द्र तिवारी, अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) विभाग आराधना शुक्ला, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय एवं जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिसका सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट गांधी सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिशन रोजगार के अंतर्गत शासन द्वारा निष्पक्षता का नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इसी क्रम में 2846 प्रवक्ताओं/ सहायक अध्यापकों की चयन प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस उपलक्ष पर उन्होंने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के लिए बधाई दी।


मुख्यमंत्री ने बताया कि विगत साढ़े चार साल में लगभग 4.50 लाख नई नियुक्तियां विभिन्न कार्यालयों में की गई है जो अपने आप में एक कीर्तिमान के बराबर है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अच्छे अध्यापकों की नियुक्ति करना अनिवार्य है क्योंकि विद्यार्थी ही हमारे इस देश का उज्जवल भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा शिक्षक ही समाज में परिवर्तन का परिचायक बनता है। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा करते हुए कहा कि नौजवानों को सही राह दिखाने में शिक्षक को अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए। शिक्षक को एक-एक छात्र में व्यक्तिगत रुचि रखनी चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। शिक्षकों को शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जिससे वो आने वाली पीढ़ी को जागरूक कर सकें तथा इन योजनाओं का पात्र लाभार्थी तक अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके।
इस अवसर पर राज्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अतुल गर्ग एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा जिला गाजियाबाद के नवचयनित दो प्रवक्ता एवं 17 सहायक अध्यापक को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। इस अवसर पर महापौर आशा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायक लोनी नन्दकिशोर गुर्जर, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेद्वी, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *