विधायक अजीत पाल त्यागी ने स्व रोजगार के लिए युवाओं को किया आह्वान
प्रदेश सरकार की एक जनपद-एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। प्रदेश सरकार की एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना के तहत गुरूवार को मुरादनगर के भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी ने टूल किट का वितरण किया। जिला उद्योग केंद्र द्वारा 100 प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर विधायक ने युवाओं से स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
जिला उद्योग केंद्र के सभागार में विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार की एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना के प्रशिक्षण का समापन किया गया। जिसके तहत 400 लाभार्थियों को प्रशिक्षण कराए जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसी क्रम में गुरूवार को 100 प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रशिक्षण सत्र का समापन कराया गया। समापन कार्यक्रम में विधायक अजीत पाल त्यागी ने लाभार्थियों को टूल किट व प्रमाण पत्र वितरित किए। एक जनपद एक उत्पाद टूल किट एवं प्रशिक्षण योजना के साथ-साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 07 लाभार्थियों को भी टूल किट प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वतः रोजगार स्थापित किए जाने का आह्वान किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि यह योजना युवाओं में बिना ऋण लिए अपना रोजगार प्रारंभ करने की प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस अवसर पर उप्र निर्यात संवर्धन परिषद की प्रतिनिधि शिवानी सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को स्थानीय इकाइयों में भ्रमण कराकर व्यवहारिक जानकारी भी दी गई है। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया।