Dainik Athah

इंडियन बैंक ने जीवन आशा हॉस्पिटल को दिया तीन लाख रुपये का आर्थिक सहयोग

इंडियन बैंक के अधिकारियों ने देखा सौरभ सागर सेवा संस्थान

अथाह संवाददाता

मुरादनगर। इंडियन बैंक के आला अधिकारियों ने सौरभ सागर सेवा संस्थान के अंतर्गत संचालिक जीवन आशा हॉस्पिटल को देखने के बाद संस्थान को बैंक की तरफ से तीन लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया।
परम पूज्य संस्कार प्रणेता मुनि श्री 108 सौरभ सागर महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर के निकट बहने वाली गंगनहर के तट पर सौरभ सागर सेवा संस्थान(रजि.) के अंतर्गत स्थापित जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र में बुधवार को इंडियन बैंक के महाप्रबंधक वित्त मेरठ सुजय मलिक, जोनल मैनेजर नोएडा प्राची अग्रवाल, नवयुग मार्किट ब्रांच मैनेजर एन मोहन एवं स्टाफ पहुंचे। उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया एवं वहां पर संचालित चिकित्सा संबंधी सुविधाओं एवं दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के बारे में जानकारी प्राप्त की।

सभी इंडियन बैंक कर्मी सदस्यों ने सौरभ सागर सेवा संस्थान के इस महान कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं संस्थान को इंडियन बैंक के फंड से तीन लाख रुपये आर्थिक सहयोग भी किया।


इस अवसर पर जीवन आशा हॉस्पिटल द्वारा दिए गए नवीनतम तकनीक से निर्मित कृत्रिम अंग लगाकर दिव्यांग मोहित द्वारा मुनि श्री सौरभ सागर महाराज की अत्यंत भावपूर्ण गुरू वंदना की गई तथा दिव्यांग शिवम जैन व वैष्णवी की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर संस्थान के ट्रस्टी जम्बू प्रसाद जैन, अशोक जैन (सीए), वीके जैन, संजय जैन एवं हॉस्पिटल के स्टाफ से निधि शर्मा, डॉ शैलेश सक्सेना, संदीप, मुदित, विकास आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *