अस्पताल के 30 बेड पर 24 घंटे प्राप्त हो सकेगी ऑक्सीजन
बीईएल द्वारा सीएसआर मद से प्लांट किया गया है स्थापित
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। कोविड-19 को लेकर नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से एमएमजी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। जिसका उद्घाटन मंगलवार को प्रदेश सरकार के मंत्री अतुल गर्ग ने किया।
जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह के प्रयास से बीईएल कंपनी द्वारा एमएमजी चिकित्सालय में सीएसआर मद से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का आज विधिवत रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अतुल गर्ग द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बीईएल कंपनी के निदेशक केएम शिव कुमारन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग भार्गव, पार्षद रेखा जैन तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस प्लांट के शुभारंभ होने से एमएमजी अस्पताल में 30 बेड पर 24 घंटे अनवरत रूप से मरीजों को ऑक्सीजन प्राप्त हो सकेगी। इस मौके पर मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर है। कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए आक्सीजन प्लांट का शुरू होना बेहद जरूरी था।