कलेक्टर के सामने व्यापारियों ने उठाया शहर में जाम का मुद्दा
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिले के व्यापारिक विकास एवं समस्याओं का निराकरण कराने के उद्देश्य से डीएम राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में व्यापार बंधुओं की बैठक की। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं का विभागीय अधिकारियों द्वारा तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने व्यापारिक क्षेत्रों में विभिन्न अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को थाना स्तर पर व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठक कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अवगत कराया गया कि भाटिया मार्केट, गुड मंडी, गौशाला रोड़ तथा तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाम की स्थिति होने के कारण व्यापारिक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ रहा है। इसी प्रकार शहर में शादी विवाह के कार्यक्रम होने पर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यातायात पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि विशेष अभियान संचालित कर जाम की स्थिति को मुक्त बनाया जाए। जिलाधिकारी ने व्यापारिक संगठनों द्वारा व्यापार बंधु की बैठक में समस्याओं के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।