Dainik Athah

गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं को मिली मायूसी, नहीं मिला स्थान

– भाजपा किसान मोर्चा के साथ ही युवा मोर्चा की सूची घोषित
– अनेक कार्यकर्ता थे प्रदेश कमेटी की दौड़ में, अब क्षेत्रीय कमेटियों पर नजर

अथाह संवाददाता
लखनऊ/ गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की मुख्य कमेटी में चाहे गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं को स्थान मिला हो, लेकिन किसान मोर्चा एवं युवा मोर्चा की प्रदेश कमेटियों में गाजियाबाद के कार्यकर्ता स्थान बनाने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं। अब सभी की नजरें क्षेत्रीय कमेटियों पर लगी है।


भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी ने सोमवार को 26 सदस्यीय प्रदेश कमेटी की घोषणा की। प्रदेश कमेटी में आठ उपाध्यक्ष बनाये गये हैं। इनमें शिवबीर भदौरिया कानपुर, विकास श्रीवास्तव जालौन, रोहित मिश्रा प्रयागराज, रणजीत राय गोरखपुर, अभिषेक उर्फ राजेश राजभर गाजीपुर, सतेंद्र अवाना गौतमबुद्धनगर, अनुभव द्विवेदी लखनऊ एवं सोनू वाल्मीकि पीलीभीत शामिल है। महामंत्रियों में वरुण गोयल मेरठ, हर्ष वर्धन सिंह अयोध्या, देवेंद्र पटेल सोनभद्र को स्थान मिला है।
प्रदेश कमेटी में आठ प्रदेश मंत्री है इनमें अंजली चौहान मुरादाबाद, अमल खटीक मेरठ, अरुण यादव गौतमबुद्धनगर, अरविंद राज त्रिपाठी कानपुर, पवन हिंडोल मथुरा, शिवेंद्र शाही देवरिया, सौरभ भूषण शर्मा औरेया, एवं दीपक मल्ल देवरिया शामिल है। बस्ती के अमरजीत मिश्रा को कोषाध्यक्ष, लखीमपुर खीरी के ललित मोहन मिश्रा को कार्यालय प्रभारी, सिद्घार्थनगर के सन्नी श्रीवास्तव को सह कार्यालय प्रभारी, प्रतापगढ़ के धनंजय शुक्ला को प्रदेश मीडिया प्रभारी, हरदोई के अमन मिश्रा को सह मीडिया प्रभारी, लखनऊ की डा. ऋचा राजपूत को प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख तथा गोरखपुर के संतोष जायसवाल को प्रदेश शोध विभाग प्रमुख बनाया गया है।


सूची में मेरठ एवं गौतमबुद्धनगर समेत कई जिलों से दो- दो लोगों को शामिल किया गया है। लेकिन गाजियाबाद की उपेक्षा किसान मोर्चा के साथ ही युवा मोर्चा में भी हुई है। जबकि महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव चौपड़ा प्रदेश कमेटी में स्थान प्राप्त करने के लिए प्रयासरत थे। इनके साथ ही संदीप त्यागी, लोनी के सुनील निठौरा भी प्रदेश कमेटी के लिए प्रयासरत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *