गाजियाबाद । कोरोनावायरस के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग रखना जरूरी है इसलिए बीएड में प्रवेश के लिए बिना परीक्षा के ही एडमिशन किया जाए इसके लिए छात्र नेता ने मुख्यमंत्री से मांग की।शम्भुदयाल कॉलेज के छात्र नेता बॉबीराज गौतम ने कहा है की विश्वविधालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को तिथि तय की है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये परीक्षा करवाना खतरे से खाली नही है, प्रदेश मे लाखों छात्र छात्रा परीक्षा देंगे जो की तीन- तीन घंटे की 2 परीक्षाये और बीच मे 2 घंटे का लंच भी है इस प्रकार से 8 घंटे तो ये हो गये बाकी 2 घंटे और मान लो पूरे 10 घंटे एक ही जगह पर एक साथ हजारो छात्रों का रहना खतरे से कम नही है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार व विश्वविधालय से मांग है कि इस बार मेरिट के आधार पर काउसलिंग व सीट लॉक करवाई जाये। परीक्षा मे भी न्यूनतम अंक पर भी प्रवेश मिल जाता है, इस बार परीक्षा करवाये बिना ही सीधे पिछले वर्ष के अंको के आधार पर मेरिट बनाकर सीट लॉक करवायी जाये।