Dainik Athah

भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा समर कैम्प का आँन लाइन समापन समारोह

पिलखुवा । भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा आज दिनांक 30जून को समर कैम्प का समापन समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा ने की l कार्यक्रम में सानिध्य प्राप्त हुआ -क्षेत्रीय पदाधिकारी योगेश वासिष्ठ, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव गोयल, प्रांतीय महासचिव विनीत आर्य, प्रांतीय वित्त सचिव सतीश गोयल, प्रांतीय उपाध्यक्ष इंदु वार्ष्णेय, प्रांतीय महिला संयोजिका रेणु बंसल, वरिष्ठ कवि अशोक गोयल l संस्था की अध्यक्ष बीना गोयल ने सप्ताह भर चलें कैम्प के कार्यों पर प्रकाश डाला और अपने उदबोदन में बताया की कैम्प में ब्यूटीसियन, कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट व फ्लॉवर मेकिंग, का प्रशिक्षण दिया गया प्रथम देितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को बधाई दी, कार्यक्रम में कुकिंग में प्रथम स्थान कोमल कंसल, दितीय ज्योति गोयल, व तृतीय स्थान संध्या गोयल ने प्राप्त किया l आर्ट एंड क्राफ्ट में अंजलि गोयल प्रथम, अदित कंसल दितीय व तृतीय स्थान, पायल  बंसल , फ्लावर मेकिंग में कोमल कंसल प्रथम, गुंजन कंसल दितीय, व ज्योति गोयल तृतीय ने प्राप्त किया l  कार्यक्रम का सुन्दर संचालन संस्था की अध्यक्ष बीना गोयल ने किया l कवि अशोक गोयल ने कार्यक्रम में अपनी रचना कुछ इस प्रकार पढ़ी –गांव गली या शहर मोहल्ला एक देश की बात नहीं है, हिन्दू -मुस्लिम सिख़, ईसाई, कोरोना की जात नहीं है l कार्यक्रम में सभी राष्ट्रीय, क्षेत्रिय, प्रांतीय, अधिकारियों ने सृष्टि शाखा के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसन्नसा व्यक्त की और कहा कि पूरे प्रान्त में सृष्टि शाखा का विशेष स्थान प्राप्त है lसृष्टि शाखा की पालक अधिकारी इंदु जी ने कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका अदा की कार्यक्रम में -सचिव नीरा कंसल, कोषाधयक्ष रानी बंसल, महिला संयोजिका लविता बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l आज के कार्यक्रम में -पायल बंसल, सीमा बंसल, मिनाक्षी गोयल, गरिमा अग्रवाल, कुसुम लता गुप्ता, सुधा गर्ग पूनम सिंगल, मानसी मित्तल, लक्षमी मित्तल, मनीष माहेश्वरी, श्रुति माहेश्वरी, एवं अनेक गणमान्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *