मेडिकल स्टोर का सामान सड़क पर फेंका
कार्रवाई ना होने से आहत पीड़ित पक्ष ने डीएम से लगाई गुहार
गाजियाबाद।सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक ने रिटायर डीएसपी व उनके परिजनों पर मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ करने व सारा सामान सड़क पर फेंकने स्टोर में रखी 5 लाख की नगदी डीवीडी मोबाइल आदि सामान लूटने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी कार्यालय न्याय मांगने पहुंचे मेडिकल स्टोर संचालक सोनवीर के भतीजे दीपक तोमर ने बताया कि अशोक नगर में उनका ओम मेडिकल स्टोर के नाम से दवाइयों का स्टोर है। एक जुलाई को वह मेडिकल स्टोर पर बैठे थे उसी दौरान पास में अस्पताल संचालक गौरव सिरोही अपने रिटायर्ड पिता डीएसपी धर्मेंद्र सिरोही, दीपक चौधरी, डॉक्टर मनीष, पीलू चौधरी, सरोज सिरोही, डॉक्टर निशी सिरोही, गौरव त्यागी, देवेंद्र चौधरी के साथ स्टोर में जबरन अंदर घुस आए और डीवीआर तोड़ दिया तथा मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयों के साथ-साथ वहां रखें सामान को सड़क पर फेंक दिया। यही नही स्टोर में रखेंरखी 5 लाख की नगदी व सुनील नामक कर्मचारी का मोबाइल लूट लिया। घटना की सूचना तुरंत घर पर दी। सूचना पर दीपक तोमर के परिजन वहां पहुंचे जिन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची सारा सामान दवाइयां सड़क पर पड़ी थी। पांच लाख की नकदी, डीवीआर,डीवीडी आदि कीमती सामान विपक्षी के कब्जे में है। इस मामले में जब पीड़ित डॉ साक्षी तोमर ने विपक्षीगण से बात करनी चाही तो सरोज सिरोही ने उनके साथ मारपीट की जिससे उसे गंभीर चोट आई। उन्होंने कहा साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। दीपक ने बताया कि मामले की शिकायत थाना सिहानी गेट पुलिस ने की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की उल्टा घर वालों के खिलाफ झूठा मुकदमा लिख दिया और अब रिटायर डीएसपी और उनके गौरव जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिससे पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।