प्लाट पर फ्लैट बनाने का झांसा देकर की गई थी धोखाधड़ी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने एक करोड़ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक प्लाट मालिक से जमीन पर फ्लैट बनाने का एग्रीमेंट किया और फिर फर्जी कागजात के आधार पर दूसरी कंपनी को दे दिया। इस मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट की जांच के बाद बिल्डर को सोमवार रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
साहिबाबाद थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि शालीमार गार्डन में सुनील कुमार ने अपने प्लाट पर फ्लैट बनाने के लिये आरोपी सुधीर मलिक से एक करोड़ 40 लाख रुपए में एग्रिमेन्ट किया था। प्लाट पर 8 फ्लैट बनने के बाद आरोपी सुधीर मलिक द्वारा अपने फ्लैटों का निर्माण फर्जी कागजातों के आधार पर दूसरी कम्पनी को दे दिया और पीड़ित को पैसा भी नहीं दिया। इस संबंध में सुनील कुमार ने थाना साहिबाबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 1218/2021 धारा 420, 406, 407, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत पंजीकृत कराया।जिसमें जांच के बाद सोमवार रात सुधीर कुमार मलिक पुत्र स्व. योगराज सिह निवासी एस-18 शालीमार गार्डन एक्स-1 को गिरफ्तार लिया। बिल्डर पर पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने बिल्डर को स्टाम्प चोरी के मामले में भी गिरफ्तार किया है।