अथाह संवादाता:
गाजियाबाद। प्रताप विहार आवासीय योजना में किए गए अवैध निर्माण पर आज जीडीए का हथौड़ा चला। जीडीए के सचल दस्ते नेे दो भवनों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही एक मोबाइल टावर पर भी सील लगा दी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी एवं प्रवर्तन प्रभारी ने बताया कि प्रताप बिहार आवासीय योजना सेक्टर-12 के भवन संख्या केए- 231 और बीएच- 241 को अवैध रूप से आगे बढ़ाया गया था। जिसकी शिकायत जीडीए को लगातार प्राप्त हो रही थी। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जीडीए के सचल दस्ते ने अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा सेक्टर-11 प्रताप विहार में भवन संख्या जी-183ए पर स्थापित किए गए मोबाइल टावर को भी सील किया गया।
सचल दस्ते की इस कार्रवाई के दौरान जिले का पुलिस बल, अवर अभियंता, तहसीलदार आदि मौजूद रहे। जीडीए की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की सख्ती के चलते जीडीए ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।