Dainik Athah

महंगाई के विरोध में बैल गाड़ियों पर मोटरसाइकिल, स्कूटर रख कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। बढ़ती महंगाई और रसोई गैस पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश भर में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ बैल गाड़ियों पर स्कूटर मोटरसाइकिल रखकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने थाली बजाकर सरकार की नीतियों का विरोध किया। सोमवार कि सुबह घंटाघर रामलीला मैदान से सोशल आउटरीच विभाग द्वारा बैलगाड़ी पर स्कूटर मोटरसाइकिल रखकर केंद्र व प्रदेश सरकार के लिए सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता उतरे। किंतु रामलीला ग्राउंड से बाहर आते ही कांग्रेस के सोशल आउटरीच विभाग के कार्यकतार्ओं को पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया और वही रोक कर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा ज्ञापन ले लिया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा की भाजपा के नेताओं ने 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि पेट्रोल-डीजल 35 में मिलेगा और महंगाई कम होगी किंतु आज पेट्रोल डीजल 100 से ऊपर कर दिया है। कांग्रेस सोशल आउटरीच विभाग की प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा चड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण डीजल पेट्रोल के साथ रसोई गैस भी महंगी हो गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीम खान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है महंगाई और बेरोजगारी से उत्तर प्रदेश बुरी तरह जूझ रहा है। इस दौरान प्रदर्शन में सोशल आउटरीच विभाग की प्रदेश सचिव पूनम बहन, सुशील कुमार गुप्ता, आसिफ सिद्दीकी, एहसान अली, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, लालमन, वसीम, कुरेशी पठान, वीरेंद्र चौधरी, अभिषेक त्यागी, उज्जवल गर्ग, अख्तर अली, खालिद चौहान, महफूज अली, राशिद अली, राकेश कुमार मोतीराम गौतम, कन्हैया कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *