गाजियाबाद। नगर निगम विजयनगर जोनल कार्यालय के एक कमरे की छत का लेंटर गिरने से जलकल विभाग में तैनात एक बाबू घायल हो गया। आनन-फानन में घायल क्लर्क को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाबू के सिर में गंभीर चोटें आई है।
बता दें कि बीते 26 जून को भी छत का मामूली लेंटर गिरा था। जिसके बाद कमरा बंद कर जे ई ने वहां सावधानी का एक बोर्ड भी लगा दिया गया था कि कमरे की छत गिराऊ है रहने के योग्य नही है। लेकिन गुरुवार को क्लर्क नरेश कुमार काम निपटाने की मंशा से कमरा खोलकर उसमे बैठ गए। तभी छत के एक हिस्से का लेंटर भरभराकर नरेश के ऊपर गिर गया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बताते है नरेश कुमार के सिर में 20 से अधिक टांके आए है। विजयनगर जोनल प्रभारी बनारसीदास ने बताया कि बीते दिनों पंखे के ऊपरी भाग का मामूली हिस्सा गिरा था। जिसके बाद कमरे को 7 कर सावधानी का बोर्ड लगा दिया गया।गुरुवार को नरेश कुमार कमरा खोलकर बैठ गए। नरेश जलकल विभाग में तैनात है फिलहाल वह हाउस टैक्स का भी कार्य देख रहे है। उन्होंने कहा कि नरेश को काफी चोट आई है। उन्होंने नरेश कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की