-पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोत्तरी से जनता की टूटी कमर: बिजेंद्र यादव
– अधिवक्ताओं ने भी दिया धरने को समर्थन
मोदीनगर । कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है उसने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है।
यादव बुधवार को मोदीनरगर तहसील पर कांग्रेस के धरने को संबोधित कर रहे थे। यहां पर जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव के नेतृत्व में और शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गोयल की अध्यक्षता में डीजल-पेट्रोल के बढतें दाम के विरोध में तहसील परिसर मोदीनगर में शांन्तिपूर्ण ढंग से धरना देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रर्दशन किया । कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से लाॅकडाऊन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोत्तरी ने नागरिकों को पीड़ा व परेशानियां दी हैं। जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुष्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है।
यादव ने कहा कि मई, 2014 में (जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी), पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रु. प्रति लीटर एवं डीजल पर 3.46 रु. प्रति लीटर था। पिछले छह सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.78 रु. प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37 रु. प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी कर दी है। केवल पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार-बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने पिछले छह सालों में 18 लाख करोड़ रुपये कमा लिए।
इस अवसर पर प्रवक्ता इंटक सुरेश शर्मा, ,प्रदीप कंसल, सुभाष त्यागी, विनित त्यागी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, राधा कृष्ण शर्मा प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, रजत राणा, राहुल शर्मा, आशीष शर्मा, सुनील शर्मा पीसीसी सदस्य ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार कोमल पंवार को सौपा। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार, थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर मौजूद रहें। इस मौके पर अधिवक्ता बार एसोसियेशन के सचिव राजकुमार चैधरी, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सुधीर वशिष्ठ, धीरज कौशिक सहित अधिवक्तागणों ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना सर्मथन दिया। हरिदत्त कसाना, नानक चंद वर्मा, मंजू राणा, जी0पी0सिंह, प्रमोद महाजन, आरिफ रिजवी, सतीश अग्रवाल, राधा शर्मा, जावेद, अनिल कुमार शर्मा, सुनील कुमार,दिनेश कुमार ,शंकर सिंह, शिवम चैधरी, सन्नी नेहरा समेत अन्य उपस्थित थे।